Advertisement

ट्रंप के शपथ समारोह में जयशंकर की धमक, जलवा देख सब हैरान !

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में दुनिया भर से बड़ी बड़ी हस्तियां अमेरिका में पहुंच चुकीं थी।एलन मस्क, सुंदर पिचाई अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली कई और बड़े लोग लेकिन नज़रें तो सबकी विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ही टिकी थी

ट्रंप के शपथ समारोह में जयशंकर की धमक, जलवा देख सब हैरान !

मौका डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह का था। दुनिया भर से बड़ी-बड़ी हस्तियां अमेरिका में पहुंच चुकीं थीं। एलन मस्क, सुंदर पिचाई, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, कई और बड़े लोग, लेकिन नज़रें तो सबकी विदेश मंत्री एस जयशंकर पर ही टिकी थीं। चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में वापसी करने वाले ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह बहुत ज़्यादा ठंड की वजह से कैपिटल रोटुंडा में आयोजित किया गया। लेकिन इस ठंड में भी विदेश मंत्री जयशंकर का भौकाल देखने को मिल रहा था। जैसे ही जयशंकर की तस्वीर सामने आई, तो बहुत से लोगों को हैरानी हुई। तस्वीर देख लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था। क्योंकि ये नए भारत की तस्वीर थी। भारत की तरफ़ से पीएम मोदी के ख़ास जयशंकर ट्रंप की शपथ के समय पोडियम के ठीक सामने ही बैठे थे, यानी सबसे आगे। जयशंकर की इसी तस्वीर ने बता दिया कि ये नए और बदलते भारत की तस्वीर है। जयशंकर जिस लाइन में बैठे थे, उसी में इक्वाडोर के राष्ट्रपति थे। भारत की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है।

यहीं नहीं, जयशंकर ने अपने एक्स पर इस समारोह से जुड़ी कई तस्वीरें भी शेयर कीं।उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़े सम्मान की बात है।"

अब अमेरिका के लिए भारत कितना ज़रूरी है, वो ये तस्वीरें बताती हैं। भारत का दबदबा, दुनिया को भारत की ज़रूरत इन तस्वीरों से अच्छे से समझी जा सकती है। अमेरिका में तो ये सम्मान भारत का है ही, बल्कि पूरी दुनिया ही आज भारत को इसी नज़र से देख रही है। दुनिया का नज़रिया भारत के प्रति अब बिल्कुल बदल चुका है। दुनियाभर में भारत की धमक बढ़ी है। अब एक तरफ़ तो भारत का दबदबा इस समारोह में रहा ही, उधर ट्रंप ने भी अपने ऐलान से दुनिया भर में हलचल बढ़ा दी। शपथ के तुरंत बाद दिए गए भाषण में ट्रंप ने अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत होने के बारे में कहा, साथ ही अपने पुराने नारे "फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे" को दोहराया।


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें