बांग्लादेशी मौलाना की गीदड़भभकी, दिल्ली पर क़ब्ज़े की दी धमकी
इनायतुल्लाह अब्बासी…इस बांग्लादेशी मौलाना ने दिल्ली पर क़ब्ज़ा करने की बात कही है…भड़काऊ भाषण के लिए जाने जाना वाला ये मौलाना…इस्लाम का झंडा दिल्ली में फहराने की धमकी दे रहा है…
06 Dec 2024
(
Updated:
05 Dec 2025
08:43 PM
)
Follow Us:
बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट होने के बाद जो हालत वहां अल्पसंख्यकों के लिए बने ख़ासकर हिन्दुओं के लिए वो बेहद भयावह हैं ख़ौफ़नाक और डरा देने वाले है।कट्टरपंथियों के इशारों पर काम कर रही यूनुस की सरकार पूरी तरह कट्टरपंथियों के आगे सरेंडर कर चुकी है। बांग्लादेश में हिन्दुओं के ख़िलाफ़ ज़हर बोया जा रहा है वहां का हिंदू डरा हुआ है। युवाओं को कट्टरपंथ का शिकार बनाते वहां के कुछ मौलाना सिर्फ़ बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए भारत में रह रहे हिन्दुओं के लिए भी ज़हर बोने का काम रहे हैं। अब इसे देखिए। ये है। इनायतुल्लाह अब्बासी। इस बांग्लादेशी मौलाना ने दिल्ली पर क़ब्ज़ा करने की बात कही है। भड़काऊ भाषण के लिए जाने जाना वाला ये मौलाना। इस्लाम का झंडा दिल्ली में फहराने की धमकी दे रहा है। मुसलमानों को बरगलाने में सबसे आगे इस मौलाना की ज़ुबान पर लगाम लगाने वाला कोई बांग्लादेश में बचा नहीं। वहां की हुकूमत ऐसे कट्टरपंथियों को खुश करने में लगी है।
अब इस मौलाना नो जो कहा उसे सुनने के बाद अपना खून खौलना लाज़मी है। मौलाना ने सिर्फ़ यही नहीं।ये भी कहा कि । ‘मैं मोदी और ममता बनर्जी को बता देना चाहता हूं कि अगर तुमने अपना हाथ बांग्लादेश की तरफ बढ़ाया तो 14 करोड़ मुसलमान तुम्हारा हाथ तोड़ देंगे. बांग्लादेश का दुश्मन हिंदुस्तान है.’ उसने आगे कहा, ‘अगर 14 करोड़ मुसलमान अपने दोनों हाथ में 28 करोड़ लाठी लेकर एक साथ आ जाए तो लाल किले पर कब्जा कर लेंगे’
ये पहली बार नहीं है जब इस बांग्लादेश के इस मौलाना ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो। इससे पहले भी कई बार वो हिन्दुओं के खिलाफ बोलता रहा है। इस्लाम का झंडा फहराने की बात कह चुका है। मुसलमान जिहाद की सेना के साथ खड़ा हो जाएगा ये कह चुका है। इसके अलावा उसने हर मदरसे को हथियारों से लैस छावनी बनाने की बात भी कही थी। इस कट्टरपंथी मौलाना .इनायतुल्लाह अब्बासी को बांग्लादेशी विद्वान कहा जाता है। अब्बासी चीन को बांग्लादेश के मुसलमानों का दोस्त बताता है। उसने तो एक बार ये भी कह दिया था कि अल्लाह ने भारत को सबक सिखाने के लिए ही चीन को तैयार रखा है। इसके अलावा वह बांग्लादेश में हिंदुओं की जमीन हड़पने के लिए लोगों को भड़काता रहता है।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें