पाकिस्तान को अमेरिका से लगी लताड़, टेंशन में शहबाज़ सरकार !
पाकिस्तान सरकार अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक आलीशान रूजवेल्ट होटल चला रही है. जिससे कि पाकिस्तानी सरकार को करीब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई हो रही है..इससे अब अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी विवेक रामास्वामी भड़क गए हैं..
03 Dec 2024
(
Updated:
03 Dec 2024
10:36 AM
)
Follow Us:
दुनिया भर से बेइज़्ज़ती करवाने वाले पाकिस्तान ने अब तो हद ही कर दी। उसकी बेइज़्ज़ती अब ऐसे भी हो रही है जिसे वो सोच भी नहीं सकता। अमेरिका में ट्रंप के आने से दुनिया में जो हलचल है उसका असर पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है।और अब पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ़ से ऐसी लताड़ लगी है कि पाकिस्तान की शहबाज़ सरकार टेंशन में है। पहले से ही एक - एक पैसे के लिए तरस रहे पाकिस्तान की कमाई अब बंद हो सकती है। पाकिस्तान सरकार को अमेरिका के होटल के लिए अमेरिका से मिलने वाले पैसे रोकने की धमकी दे दी गई है। और ये धमकी रिपब्लिकन नेता, ट्रंप के करीबी विवेक रामास्वामी ने दी है और वो पाकिस्तान पर जमकर भड़के भी हैं। दरअसल पाकिस्तान सरकार अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक आलीशान रूजवेल्ट होटल चला रही है।
जिससे कि पाकिस्तानी सरकार को करीब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई हो रही है। विवेक रामास्वामी ने x पर एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा। ‘अवैध प्रवासियों के लिए करदाताओं के पैसों से चलने वाला यह आलीशान होटल पाकिस्तान के स्वामित्व में है। इसका मतलब है कि न्यूयॉर्क सिटी के करदाता अपने ही देश में अवैध प्रवासियों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार (पाकिस्तान) को पैसे दे रहे हैं। ये तो बड़े गजब की बात है’
बता दें कि 19 मंज़िल के इस होटल को चलाने और वहां रहने वाले अवैध घुसपैठियों को रखने के लिए अमेरिका की सरकार ने पाकिस्तान को अरबों रूपये का भुगतान किया। अब इसे विवेक रामास्वामी ने बाइडेन प्रशासन का पागलपन बताया है। जॉन लेफेवर जिनका पोस्ट रामास्वामी ने शेयर करते हुए ग़ुस्सा किया उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान सरकार के साथ ये फ़ायदे का सौदा 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के IMF बेलआउट पैकेज का हिस्सा था। जॉन पाकिस्तान की जियो टीवी की एक रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे, जिसमें एक पाकस्तानी मंत्री के हवाले से यह बात कही गई थी। जॉन लेफेवर ने होटल की एक तस्वीर शेयर की थी। इसके अलावा पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक का बयान भी शेयर किया। जिसमें इस सौदे का जिक्र था।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें