धमधमाते हुए आए पुलिस अधिकारी और प्रिंस नरूला को साथ ले गए! एक्टर की गिरफ्तारी का Video वायरल, अब सच आया सामने
प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी के वीडियो ने उनके फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया, लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है.
Follow Us:
Prince Narula Arrest News:l काली जैकेट, पुलिसवालों से घिरे हुए, पीछे भागते मीडिया वाले और एक दावा कि मशहूर टीवी एक्टर प्रिंस नरूला अरेस्ट हो गए. बकायदा उनकी गिरफ्तारी का वीडियो सामने आया है. प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी के वीडियो ने उनके फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया, लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी के दावे का असली सच पता चल गया है.
सोशल मीडिया पर प्रिंस नरूला के वीडियो के साथ एक सवाल तैर रहा है. वो ये कि क्या बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला को अरेस्ट कर लिया गया? वीडियो में प्रिंस नरूला को पुलिस अधिकारी अपने साथ ले जाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि मीडिया कैमरे उनके पीछे-पीछे चलते दिख रहे हैं. इसी क्लिप के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के दावे किए जाने लगे. कहा जा रहा है कि दिल्ली में मस्जिद गिराने की फेक न्यूज फैलाने के आरोप में उन्हें अरेस्ट किया गया है. हालांकि अब पूरे मामले का सच सामने आ गया है. जिसमें प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी का दावा बिल्कुल भ्रामक निकला. उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है.
देखें वीडियो
Delhi Police detains influencer Prince Narula for allegedly spreading false claims about a mosque demolition to provoke unrest.#Princenarula #FukraInsaan #MunawarFaruqui #LaughterChefs pic.twitter.com/NDjcYyJjiw
— Abhishek Raosahab (@abhi_r_ydv07) January 8, 2026
प्रिंस नरूला ने टेली चक्कर के साथ बातचीत में बताया, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, वायरल वीडियो एक ब्रांड शूट का हिस्सा था. जो भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है. उनका मस्जिद अफवाह से कोई संबंध नहीं है वे इस वक्त मुंबई में हैं. इसी से साफ होता है कि सोशल मीडिया पर कैसे फेक वीडियो के जरिए फेक नैरेटिव और खबरें फैलाई जाती हैं, वो भी संवेदनशील मामलों में.
फेक दावे के साथ कैसे फैला प्रिंस नरूला का वीडियो?
दरअसल, IndianLast24Hr नाम के सोशल मीडिया यूजर ने यह वीडियो शेयर किया था. जिसमें 8 जनवरी की तारीख मेंशन थी. वीडियो के साथ शख्स ने दावा किया कि प्रिंस नरूला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद तो यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. हालांकि कई यूजर को भी यह समझ आ गया था कि
यह वीडियो फेक है.
कौन हैं प्रिंस नरूला?
प्रिंस नरूला टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वह 'बिग बॉस सीजन '9 के विनर भी रह चुके हैं. इसके अलावा प्रिंस ने MTV रोडीज और स्प्लिट्सविला 8 जैसे शोज भी जीते. उन्हें रियलिटी शोज का किंग भी कहा जाता है. प्रिंस नरूला की पत्नी युविका चौधरी भी एक्ट्रेस हैं.
यह भी पढ़ें
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें