Advertisement

'महाभारत' के भगवान कृष्ण ने की CM योगी से मुलाकात, भेंट में मिला ये ख़ास उपहार, एक्टर ने शेयर की फोटोज

नीतीश भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रहे हैं. सीएम योगी एक्टर को भेंट दे रहे हैं.

'महाभारत' के भगवान कृष्ण ने की CM योगी से मुलाकात, भेंट में मिला ये ख़ास उपहार, एक्टर ने शेयर की फोटोज

बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज भले ही टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन ओटीटी पर पसंद किए जा रहे हैं. 

नीतीश भारद्वाज से सीएम योगी ने की मुलाक़ात

उनकी आरएसएस संघ पर बनी 'केसरिया@100' डॉक्यूमेंट्री में वे प्रस्तुतकर्ता के तौर पर दिख रहे हैं. डॉक्यूमेंट्री में उनकी आवाज और कहानी बताने के तरीके को खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. 

सीएम योगी ने टीवी के कृष्ण को भेंट में क्या दिया?

नीतीश भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रहे हैं. सीएम योगी एक्टर को भेंट दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर खुशी हुई, जो मेरे पुराने संसद सहयोगी और सनातन धर्म ग्रंथों और भारतीय इतिहास के सच्चे समर्थक हैं.उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भगवान कृष्ण की एक खास क्रिस्टल मूर्ति पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

1996 में ज्वाइन की थी BJP

नीतीश भारद्वाज ने टीवी और मंचों पर काम करने से लेकर राजनीति में भी अपनी भागीदारी निभाई है. एक्टर ने साल 1996 में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था और झारखंड के जमशेदपुर से जनता द्वारा सांसद बनकर चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के राजगढ़ से भी चुनाव लड़ा, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण से चुनावों में हार गए थे. चुनाव न जीत पाने के बाद उन्होंने काफी समय तक पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर काम किया लेकिन फिर औपचारिक रूप से पार्टी से संन्यास भी ले लिया. 

अभिनेता का कहना है कि राजनीति में आने के बाद वे अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.

नीतीश भारद्वाज का वर्कफ्रंट

नीतीश भारद्वाज 'चक्रव्यूह' नाम के एक स्टेज शो भी कर रहे हैं, जिसका आयोजन अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है. शो में नीतीश भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले कर रहे हैं. साथ ही वे अपनी 'केसरिया @ 100' को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जो संघ के 100 साल पूरे होने की खुशी में 'जी फाइव' पर रिलीज की गई थी. डॉक्यूमेंट्री में अभिनेता प्रस्तुतकर्ता के तौर पर दिख रहे हैं और संघ के संघर्षों से लेकर बलिदान और उदय की कहानी को बेहतरीन ढंग से पेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें