Advertisement

एपी ढिल्लों ने किया तारा सुतारिया को Kiss, गुस्से से लाल हुए बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया! Video VIRAL

एपी ढिल्लों के इस कॉन्सर्ट में सभी ने खूब मस्ती की और धमाल मचाया. लेकिन इस कॉन्सर्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसने बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मचा दी है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एपी ढिल्लों और तारा सुतारिया की करीबियां साफ़ दिख रही हैं.

एपी ढिल्लों ने किया तारा सुतारिया को Kiss, गुस्से से लाल हुए बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया! Video VIRAL

पंजाब के जाने माने सिंगर एपी ढिल्लन ने हाल ही में मुंबई में कॉन्सर्ट किया था, जो कि काफी ज्यादा चर्चा में भी रहा था, एपी के इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां पहुंची थी. जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके बॉयफ़्रेंड वीर पहाड़िया भी शामिल हुए थे. 

एपी और तारा की वायरल वीडियो ने मचाई खलबली 

यूं तो एपी ढिल्लों के इस कॉन्सर्ट में सभी ने खूब मस्ती की और धमाल मचाया. लेकिन इस कॉन्सर्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसने बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मचा दी है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एपी ढिल्लों और तारा सुतारिया की करीबियां साफ़ दिख रही हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि वीर पहाड़िया काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे थे. 

एपी ने तारा सुतारिया को किया Kiss

दरअसल कॉन्सर्ट में परफ़ॉर्मेंस के दौरान एपी ढिल्लों ने तारा सुतारिया को स्टेज बुलाया था. काली ड्रेस में तारा बेहद ही हॉट और ख़ूबसूरत लग रहीं थी. जैसे ही एक्ट्रेस स्टेज पर पहुंची एपी ढिल्लों ने उन्हें गले लगाया और उनके गाल पर किस किया. इस बाद दोनों ने साथ में थोड़ी सी दारु खाने पर डांस भी किया. इतना ही नहीं इस दौरान तारा एपी के कंधों पर हाथ रखकर झूमती नज़र आईं थी. 

तारा को एपी संग देख अनकंफर्टेबल हुए वीर 

तारा और एपी ढिल्लों की इन करीबियों पर वीर पहाड़ियां का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जब तारा स्टेज पर एपी के साथ थी, तब नीचे खड़े वीर पहाड़िया उन्हें लगातार देख रहे थे. यूं तो वीर भी गाने को गुनगुना रहे थे. लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का कुछ और ही कहना है. यूजर्स का कहना है कि वीर के चेहरे पर साफ़ दिख रहा था कि वो काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग

सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि वीर पहाड़िया अनकंफर्टेबल लग रहे हैं, वहीं कुछ लोग तारा सुतारिया को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, Ye Bichara Tension Mein Aa Gaya

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Tara & his boyfriend both are looking uncomfortable.. Ap should understand to maintain the line and distance.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “I wouldn’t hug another Man in front of my Man. It’s just respect. You can dance on stage without touching the singer”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “She is clearly flirting and he is pissed off.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “He looks uncomfortable when AP dhillon is trying to get closer to her”

दोनों ने कब किया था रिश्ता ऑफिशियल

बता दें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने इसी साल अगस्त में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, हाल ही में वीर पहाड़िया ने एक इंटरव्यू में बताया था की उनकी पहली डेट काफी ख़ास थी, जहां उन्होंने पियानों बजाया और तारा पुरी रात गाती रही थी. दोनों की जोड़ी एक साथ काफी अच्छी लगती है. 

तारा और वीर का वर्कफ़्रंट 

बता दें कि तारा सुतारिया ने साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो अर्पूवा, मरजावां, एक विलेन, हीरोपंति 2, तड़प नज़र आ चुकी हैं, वहीं जल्द ही एक्ट्रेस टॉक्सिक नाम की फिल्म में नज़र आएंगी.

बात करें वीर पहाड़िया की तो उन्होंने इसी साल स्काई फोर्स के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान अहम रोल में नज़र आईं थी. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें