Advertisement

अंक ज्योतिष: क्यों कभी हार नहीं मानते मूलांक 8 वाले? जानें लव लाइफ, व्यक्तित्व और करियर के सीक्रेट्स!

अंक ज्योतिष में मूलांक का बहुत महत्व होता है. मूलांक के जरिए किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व, सही करियर और रिश्तों के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है. ऐसे में मूलांक 8 वाले लोग कैसे होते हैं? अगर आपको भी इनके बारे में विस्तार से जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़िएगा...

Author
18 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:47 AM )
अंक ज्योतिष: क्यों कभी हार नहीं मानते मूलांक 8 वाले? जानें लव लाइफ, व्यक्तित्व और करियर के सीक्रेट्स!

मूलांक 8 वाले लोग यानि जिनका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को होता है उन पर शनि ग्रह का प्रभाव होता है, जिस वजह से ये लोग स्वभाव से थोड़े शांत, गंभीर और अंतर्मुखी होते हैं. ये ज्यादा दिखावा पसंद नहीं करते और अपने काम को चुपचाप और ईमानदारी से करते रहते हैं. हालांकि, ये लोग दूसरों की तरह किसी से जल्दी घुलते-मिलते नहीं. 

आखिर क्यों हार नहीं मानते मूलांक 8 वालें लोग!

शनि धीरे-धीरे चलने वाला ग्रह है, इसलिए मूलांक 8 वालों की तरक्की भी थोड़ी धीमी, लेकिन स्थिर रहती है. इनके कामों में अड़चनें भी आती हैं, लेकिन खास बात यह है कि ये आसानी से हार नहीं मानते. कई बार इनके आसपास के लोग इनके काम का महत्व तुरंत नहीं समझ पाते, जिसकी वजह से ये खुद को थोड़ा अकेला या अलग-थलग महसूस करते हैं. लेकिन इनकी मजबूत इच्छाशक्ति इन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचा ही देती है.

शिक्षा के क्षेत्र में कैसे होते है मूलांक 8 वाले लोग?

शिक्षा की बात करें तो ये लोग पढ़ाई में अच्छे होते हैं, लेकिन रास्ते में थोड़ी परेशानियां जरूर आती हैं. अगर ये हिम्मत न हारें तो उच्च शिक्षा आसानी से हासिल कर लेते हैं. आर्थिक मामलों में ये बहुत समझदार माने जाते हैं. फिजूलखर्ची बिल्कुल नहीं करते. सोच-समझकर खर्च करते हैं.

कैसे होते हैं मूलांक 8 वालों के रिश्ते?

रिश्तों की बात की जाए तो इनका अपने परिवार, खासकर पिता से, कभी-कभी मतभेद हो सकता है. इनके दोस्तों की संख्या कम होती है, लेकिन ये गहरे और ईमानदार रिश्ते पसंद करते हैं. मूलांक 3, 4, 5, 7 और 8 वाले लोगों से इनकी अच्छी बनती है.

मूलांक 8 वालों का प्रेम जीवन कैसा होता है? 

प्रेम और विवाह के मामले में भी इनका सफर थोड़ा कठिन होता है. कई बार ये अपने मन की बात कह ही नहीं पाते, जिस वजह से प्रेम संबंध बहुत अच्छा नहीं चल पाता. आमतौर पर इनका विवाह थोड़ा देर से होता है. शादी के बाद भी पार्टनर के साथ मतभेद या अनबन हो सकती है, लेकिन जीवन में संतान का सहयोग अच्छा मिलता है.

किन क्षेत्रों में तरक्की पाते हैं मूलांक 8 वालें लोग?

यह भी पढ़ें

करियर में ये लोग मेहनती और भरोसेमंद होते हैं. डॉक्टर, कैमिस्ट, हार्डवेयर, ट्रांसपोर्ट, मशीनरी, बीमा और प्रिंटिंग जैसे क्षेत्रों में ये अच्छा नाम कमा सकते हैं. कुछ लोग मजदूरी वाले काम में भी सफल रहते हैं क्योंकि शनि परिश्रम का कारक माना जाता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें