Advertisement

Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग सबसे ज्यादा ‘चालाक’ होते हैं, काम निकलवाने में भी माहिर

इन लोगों में बुध ग्रह की छाया होती है, जो उन्हें न सिर्फ तेज दिमाग देता है बल्कि बात करने और लोगों के साथ घुल-मिल जाने की कला भी सिखाता है. इनके आसपास हमेशा हंसी-खुशी का माहौल रहता है. ये बातूनी होते हैं और बातचीत में माहिर होने की वजह से लोग इन्हें सुनना पसंद करते हैं.

Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग सबसे ज्यादा ‘चालाक’ होते हैं, काम निकलवाने में भी माहिर

कुछ लोग जन्म से ही दूसरों से थोड़े अलग और बेहद चालाक होते हैं. खासकर जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है. उन्हें ज्योतिष में मूलांक 5 का माना जाता है.

इन लोगों पर बुध की छाया होती है

इन लोगों में बुध ग्रह की छाया होती है, जो उन्हें न सिर्फ तेज दिमाग देता है बल्कि बात करने और लोगों के साथ घुल-मिल जाने की कला भी सिखाता है. ऐसे लोग हर परिस्थिति में खुद को और अपने काम को आसानी से आगे बढ़ाने में माहिर होते हैं. 

कैसा होता है मूलांक 5 वाले लोगों का स्वभाव

मूलांक 5 वाले लोग स्वभाव से बहुत मिलनसार और खुशमिजाज होते हैं. इनके आसपास हमेशा हंसी-खुशी का माहौल रहता है. ये बातूनी होते हैं और बातचीत में माहिर होने की वजह से लोग इन्हें सुनना पसंद करते हैं. इन्हें लोगों के मन की भावनाओं को पढ़ने और उन्हें प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता होती है. यही कारण है कि ये जहां भी जाते हैं, अपनी ही तरकीबों और चालाकियों से हर काम आसानी से निपटा लेते हैं. 

क्या है इनकी ख़ासियत?

इनकी एक और खासियत है कि ये बहुत ऊर्जावान होते हैं. हर समय इनमें ऊर्जा की भरपूर मात्रा रहती है और इसे सही दिशा में लगाकर ये बड़ी से बड़ी चुनौतियों को भी सरलता से पार कर लेते हैं. मेहनत करना इनके स्वभाव में शामिल है. चाहे काम छोटा हो या बड़ा, ये हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत और दिमाग लगाते हैं. यह मेहनत और चालाकी इतनी सहज होती है कि लोग इसे देखकर हैरान रह जाते हैं. 

मूलांक 5 वाले लोगों को क्या पसंद है

मूलांक 5 वाले लोग नई जगहों पर जाना और नए अनुभव लेना पसंद करते हैं. यह स्वभाव उन्हें जीवन में अलग अवसरों और अनुभवों से जोड़ता है. इनके पास हमेशा दोस्त और साथी होते हैं क्योंकि लोग इनके हंसमुख और मिलनसार स्वभाव की तरफ आकर्षित होते हैं. सामाजिक होने के कारण ये आसानी से लोगों के बीच अपनी जगह बना लेते हैं और किसी भी समूह में तुरंत घुल-मिल जाते हैं. 

काम निकलवाना अच्छे से जानते हैं मूलांक 5 वाले 

यह भी पढ़ें

चालाकी की बात करें तो मूलांक 5 वाले लोग किसी भी परिस्थिति में अपनी तरकीबें और बुद्धि का इस्तेमाल करके काम निकलवाना जानते हैं. यह उन्हें सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी में मदद नहीं करता, बल्कि प्रोफेशनल और व्यक्तिगत दोनों स्तरों पर सफलता दिलाने में भी मदद करता है. उनकी इस चालाकी में दिमाग और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण होता है. लोग अक्सर इनके तेज दिमाग और सोचने की क्षमता को देखकर दंग रह जाते हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें