Advertisement

अमेरिका के साथ बड़ी डील कर भारत ने दहलाया दुश्मन का कलेजा, खौफ में पाकिस्तान – चीन !

भारत सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है।सरकार अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन खरीदने जा रही है..इसे लेकर दोनों देशों के बीच डील भी हो चुकी है। यह डिफेंस डील 32,000 करोड़ रुपये की है

Author
20 Oct 2024
( Updated: 05 Dec 2025
06:15 PM )
अमेरिका के साथ बड़ी डील कर भारत ने दहलाया दुश्मन का कलेजा, खौफ में पाकिस्तान – चीन !

भारत की बढ़ती ताकत के साथ भारतीय सेना भी मजबूत हो रही है। भारत सरकार सेना को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। सेना को नए और आधुनिक हथियार देने की बात जब होती है तो सरकार अब इसमें कोई ढिलाई नहीं बरत रही। घातक हथियारों के जरिए भारत सरकार सेना को दुश्मन का काल बनने में मदद कर रही है। इसी कड़ी में अब भारत सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन खरीदने जा रही है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच डील भी हो चुकी है। यह डिफेंस डील 32,000 करोड़ रुपये की है। सरकार-से-सरकार समझौते के तहत हस्ताक्षरित इस सौदे में भारतीय सशस्त्र बलों को 31 लंबी दूरी के MQ-9B ड्रोन मिलेंगे। इन्हें आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में शामिल किया जाएगा। प्रीडेटर ड्रोन या फिर MQ-9B हंटर किलर, वो ड्रोन है जिससे अमेरिकी सेना ने 2022 में अलकायदा नेता आयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया था। यहीं नहीं, कहा ये भी जाता है कि इसी ड्रोन से ओसामा बिन लादेन की लोकेशन भी पता लगाई गई थी।

इन 31 ड्रोन में से भारतीय नौसेना को 15 ड्रोन, जबकि सेना और वायु सेना को आठ-आठ ड्रोन मिलेंगे। इन्हें चार जगहों पर चेन्नई में आईएनएस राजाली, गुजरात के पोरबंदर में तैनात किया जाएगा। यहां नौसेना के बेस हैं। इसके अलावा गोरखपुर और सरसावा एयरफोर्स बेस पर वायु सेना और थल सेना के लिए इनकी तैनाती की जाएगी। MQ-9B के निर्माता जनरल एटॉमिक्स ने यूएवी कंपोनेंट बनाने के लिए भारत फोर्ज के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने भारत में ड्रोन के लिए एक ग्लोबल मेंटनेंस सेंटर स्थापित करने के लिए भी जोर दिया है। इसके अलावा, अमेरिकी निर्माता लड़ाकू ड्रोन विकसित करने के लिए एक भारतीय कार्यक्रम के लिए परामर्श सहायता भी देगा। भारत को इसका फायदा सबसे ज्यादा हिंद महासागर क्षेत्र में होगा, जहां चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है। 31 MQ-9B ‘हंटर-किलर’ प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की ये डील भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी का अहम हिस्सा है। इसके तहत दोनों देशों की सेनाओं के बीच तालमेल और भी ज्यादा मजबूत होगा, साथ ही रिश्तों में भी मजबूती आएगी।

क्या है MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन्स की खासियत

MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन एक मानवरहित यूवी या विमान है। ये ड्रोन रिमोट से संचालित किए जाते हैं। MQ-9B के कुल दो वर्जन हैं - सी-गार्जियन और स्काई गार्जियन। ये ड्रोन जमीन से लेकर आसमान और समंदर से लॉन्च किए जा सकते हैं। MQ-9B ड्रोन को “प्रीडेटर्स” के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि ये हथियार से लैस होते हैं। MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन हाई एल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (HALE) की कैटेगरी में आते हैं और 40 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भर सकते हैं।

MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए टारगेट को दूर से ही खत्म किया जा सकता है। इन ड्रोन्स की रेंज 1850 किलोमीटर तक है। एक तरीके से भारत के हाथ में ये ड्रोन आने के बाद इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने पर रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन, सर्जिकल स्ट्राइक और हिमालय की सीमाओं पर लक्ष्य को टारगेट बनाने में किया जा सकता है। MQ-9B ड्रोन 2177 किलो का पेलोड अपने साथ ले जा सकते हैं। इन ड्रोन्स में लेजर गाइडेड मिसाइल, एंटी टैंक मिसाइल और एंटी शिप मिसाइलें लगी होती हैं।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें