Advertisement

मोहाली हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी हरपिंदर सिंह ‘मिड्डू’ गिरफ्तार

कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया की हत्या मोहाली में कुछ दिन पहले हुई थी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और कई टीमों का गठन किया.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
11:49 AM )
मोहाली हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी हरपिंदर सिंह ‘मिड्डू’ गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को मोहाली में हाल ही में हुई कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. एसएएस नगर पुलिस ने तरनतारन जिले के नौशेहरा पन्नुआ गांव के निवासी हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. इसकी जानकारी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.

मोहाली हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता

पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारी एक विशेष ऑपरेशन के दौरान हुई. पुलिस को आरोपी के ठिकाने की सूचना मिली थी और जब टीम उसे दबोचने पहुंची तो हरपिंदर ने फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, आरोपी का पीछा करने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. दोनों का भी अस्पताल में उपचार जारी है.

मुख्य आरोपी हरपिंदर सिंह मिड्डू मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है. उसका आपराधिक रिकॉर्ड काफी पुराना और जघन्य है. वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में नामजद रहा है. हत्या के इस मामले में उसकी भूमिका मुख्य बताई जा रही है.

कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया की हत्या मोहाली में कुछ दिन पहले हुई थी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और कई टीमों का गठन किया.

पूछताछ से होंगे बड़े खुलासे

पुलिस के मुताबिक, अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से मामले के खुलासे की उम्मीद बढ़ गई है. उम्मीद है कि पूछताछ में हत्या के पीछे के कारण और अन्य संभावित साथियों की जानकारी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में गैंगस्टर और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. फिलहाल आरोपी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और जैसे ही वह ठीक होता है, उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी. मामले की आगे की जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें