Advertisement

2026 तक नक्सल-मुक्त होगा मध्य प्रदेश, कई इनामी नक्सलियों का सरेंडर: सीएम मोहन यादव

सीएम ने बताया कि इन सभी नक्सलियों ने हथियारों के साथ सरेंडर कर दिया है. यह सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम है.

Author
08 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:53 AM )
2026 तक नक्सल-मुक्त होगा मध्य प्रदेश, कई इनामी नक्सलियों का सरेंडर: सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जो मुहिम चल रही है, उसी दिशा में मध्य प्रदेश सरकार भी आगे बढ़ रही है.

2026 तक होगा मध्य प्रदेश नक्सल मुक्त

भोपाल में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के तीन जिले, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट, नक्सली प्रभावित माने जाते थे. पिछले साल हमारी पुलिस बल की मजबूती और पीएम मोदी व गृह मंत्री के नेतृत्व में डिंडोरी और मंडला को पहले ही नक्सली गतिविधियों से मुक्त किया जा चुका है.

बालाघाट में जारी है बड़ा अभियान

उन्होंने कहा कि बालाघाट में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है. साल 2025 में ही 10 हार्डकोर नक्सलियों को मारने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश पुलिस ने बनाया है. जहां-जहां नक्सली गतिविधियां चल रही थीं, वहां संयुक्त अभियान चलाया गया.

इनामी नक्सलियों का सरेंडर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि एक नवंबर को सुनीता नाम की नक्सली ने हमारे यहां सरेंडर किया था. यह पहला सरेंडर था, जिस पर साढ़े 17 लाख रुपए का इनाम घोषित था. आज दस अलग-अलग नक्सलियों ने सरेंडर किया है. 62 लाख रुपए का इनाम सुरेंद्र, कबीर, राकेश सोढ़ी पर था. लाल सिंह मरावी, शिल्पा, सरिता, नवीन, जयशीला, विक्रम आदि को मिलाकर कुल 2 करोड़ 72 लाख रुपए का इनाम था.

सीएम ने बताया कि इन सभी नक्सलियों ने हथियारों के साथ सरेंडर कर दिया है. यह सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम है. बालाघाट का बड़ा हिस्सा नक्सलियों से मुक्त हो चुका है. अगले साल हम पूरी तरह नक्सल मुक्त होने में सफलता हासिल करेंगे.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि अगर नक्सली मुख्य धारा में लौटते हैं तो हम उनके पुनर्वास की गारंटी लेते हैं. उनकी जिंदगी की सुरक्षा करेंगे और उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन यदि वे मुख्यधारा में नहीं आते तो साल 2026 तक नक्सलियों को खत्म करने का लक्ष्य है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें