Advertisement

‘2 लाख रुपए और कदमों में होगी प्रेमिका’ शादीशुदा लड़की को हासिल करने का भूत सवार, तांत्रिक के हाथों गई जान

शख्स जिस लड़की से प्यार करता था उसकी इसी साल शादी हुई थी, लेकिन प्यार की खुमारी उतरने का नाम नहीं ले रही थी. लड़की को पाने की चाहत में वह तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गया.

Author
01 Dec 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:40 PM )
‘2 लाख रुपए और कदमों में होगी प्रेमिका’ शादीशुदा लड़की को हासिल करने का भूत सवार, तांत्रिक के हाथों गई जान

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक शख्स अपने प्यार के लिए तांत्रिक के पास गया औैर फिर कभी लौटकर नहीं आया. तांत्रिक ने शख्स को उसकी प्रेमिका से मिलवाने का झांसा दिया था. शख्स ने उसे लाखों रुपए भी दिया लेकिन प्रेमी तो नहीं मिली उसकी जान जरूर चली गई. 

मामला कानपुर देहात का है. जहां राजा बाबू नाम के शख्स की हत्या एकतरफा प्यार और तंत्र-मंत्र में कर दी गई.  शख्स पर विवाहिता के प्यार का परवान चढ़ा था. प्रेमिका को हमेशा के लिए पाने की चाहत में वह तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने राजा बाबू से कहा, ‘2 लाख रुपए दे दो, गर्लफ्रेंड तुम्हारे कदमों में होगी.’

तांत्रिक ने चाकू से गोदकर की हत्या 

राजा बाबू पर प्यार का खुमार था इसलिए वह डेढ़ लाख रुपए लेकर तांत्रिक नीलू के पास पहुंच गया. तांत्रिक ने पहले उसे जमकर शराब पिलाई. फिर राजा बाबू के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद वह राजा बाबू के पैसे लेकर फरार हो गया. 

तांत्रिक ने अपने कबूलनामें में क्या बताया? 

पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी तांत्रिक नीलू को अरेस्ट कर लिया. ये घटना 25 नवंबर की है. जब अरशदपुर गांव के राजा बाबू का शव झाड़ियों में मजार के पास मिला. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कई CCTV खंगाले. इसके बाद फुटेज के आधार पर तांत्रिक को अरेस्ट किया गया. पुलिस की गिरफ्त में तांत्रिक ने अपना गुनाह कबूल लिया है. 

तांत्रिक नीलू ने बताया, 26 साल के राजा बाबू ने उसे अपनी प्रेमिका के बारे में बताया था. जिसकी मई 2025 में ही शादी हो गई थी. लड़की उसके गांव की ही थी. राजा बाबू शादी के बाद भी उसे वापस अपने पास चाहता था. ऐसे में नीलू ने उसे वशीकरण के बारे में बताते हुए कहा, गर्लफ्रेंड वापस आ जाएगी बस पैसे लगेंगे. 
शुरुआत में राजा बाबू ने तांत्रिक को 36 हजार रुपए दिए. फिर उसने राजा बाबू से 6 लाख रुपए मांगे लेकिन बात 2 लाख पर तय हुई. 

हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश 

राजा को मारने से पहले तांत्रिक उसे शराब की दुकान पर लेकर गया. दोनों ने शराब खरीदी और फिर खेत पर जमकर शराब पी. नशे में तांत्रिक नीलू को राजा की कमजोर पता चल गई थी. उसने राजा से एक कागज पर उसके मन की बात लिखवाई. तांत्रिक ने कहा, वशीकरण के लिए ये जरूरी है. राजा बाबू मान गया और उसने कागज पर अपनी प्रेमिका के नाम के साथ लिखा, ‘वह मेरी जिंदगी है, उसके लिए मैं अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहा हूं. मैं डेढ़ लाख रुपए उसके पीछे लगा चुका हूं.’ फिर दोनों ने शराब पी, जब राजा बाबू पूरी तरह से नशे में हो गया तो नीलू ने उससे पैसे लेने की कोशिश की. हालांकि राजा ने पैसे देने से मना कर दिया था. इस पर नीलू ने बड़ा चाकू निकाला और राजा के सीने पर कई वार किए. हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसने राजा के हाथ में उसी का लिखा नोट पकड़ा दिया. फिर पैसे, मोबाइल और बाकी सामान लेकर फरार हो गया. 

ये भी पढ़ेें- पिता की नफरत ने ली प्रेमी की जान… लड़की ने लाश से शादी कर निभाया आखिरी वादा, नांदेड़ की दिल दहलाने वाली कहानी

यह भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक, राजा की प्रेमिका का शादी के बाद पति से झगड़ा हो गया था और वह घर आ गई थी. ऐसे में राजा को लगा, कि यह तांत्रिक से मिलने का ही असर है. ये ही सोचकर वह नीलू के चंगुल में फंस गया और उसकी सारी बातें मानता चला गया. हालांकि पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया और तांत्रिक को अरेस्ट कर जेल पहुंचा दिया. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें