Advertisement

जोरू और जमीन का विवाद… इकलौते बेटे ने मां-बाप का बेरहमी से किया कत्ल, शव के टुकड़े कर नदी में फेंका

जौनपुर से आए डबल मर्डर ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया. मां बाप बेटे की मुस्लिम लड़की से शादी करने पर खुश नहीं थे ये ही ऐतराज उनकी हत्या की वजह बन गया.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
01:43 PM )
जोरू और जमीन का विवाद… इकलौते बेटे ने मां-बाप का बेरहमी से किया कत्ल, शव के टुकड़े कर नदी में फेंका

3 दिन, 15 गोताखोर और नदी से निकले शव के कुछ टुकड़े. UP के जौनपुर में डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. इस वारदात के केंद्र में है एक हैवान बेटा जिसने जोरू और जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल कर दिया. मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी चौंक गई. 

जौनपुर के जफराबाद थाने में 13 सितंबर को एक पति-पत्नी के लापता होने का केस दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने 3 दिन तक दोनों की तलाश की तो नदी में उनका शव टुकड़ों में मिला. जांच में खुलासा हुआ कि दोनों को उनके इकलौते बेटे ने ही मौत के घाट उतारा था. 

मुस्लिम लड़की से शादी बनी विवाद की जड़ 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे अंबेश को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने जायदाद और अपनी मुस्लिम पत्नी के लिए ये खौफनाक कदम उठाया था. दरअसल, कोविड 19 के दौरान इंजीनियर बेटे ने एक मुस्लिम युवती से लव मैरिज की थी. जिससे माता-पिता नाखुश थे. आरोपी अंबेश ने बताया, मां-पिता शादी तुड़वाना चाहते थे. आए दिन इसको लेकर अंबेश की पिता श्याम बहादुर और मां बबीता से लड़ाई होती थी. 8 दिसंबर की रात इसी पर बहस हुई थी. गुस्से में आकर अंबेश ने पहले मां को बेरहमी से मारा फिर चश्मदीद पिता ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया. अंबेश ने पहले मां के सिर पर लोहे के बट्टे से वार किया. फिर शव के टुकड़े कर बोरियों में भर दिया. बताया जा रहा है अंबेश बीटेक की पढ़़ाई करने के बाद कोलकाता में जॉब करता था. जहां उसकी मुलाकात मुस्लिम लड़की से हुई और दोनों ने शादी कर ली. 

पुलिस को करता रहा गुमराह 

जब अंबेश से रिश्तेदारों ने माता-पिता के बारे में पूछा तो वह बस ये ही कहता कि दोनों घर से कहीं गए हैं. ससुराल से बहन का कॉल आता तो इधर-उधर जाने का बहाना बना देता. एक दिन अचानक उससे भी बात करनी बंद दी तो बहन ने पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर मां-पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पूरे मामले को सुना और शक की सुई बेटे अंबेश की ओर घूम गई. पहले तो अंबेश पुलिस को गुमराह करता रहा. हर बार बयान बदला, लेकिन पुलिस ने जब डंडे की नोक पर सवाल दागे तो सारा सच उगल दिया.

यह भी पढ़े़ं- ‘घर में शादी है मां की डेडबॉडी आई तो अपशगुन होगा’ वृद्धाश्रम में मां की मौत, बेटे का शव लेने से इंकार, झकझोर देगी कहानी

अंबेश के बयान के आधार पर पुलिस ने शव की तलाश शुरू की. 3 दिन तक करीब 15 गोताखोरों की टीम ने वाराणसी की नदी में तलाशी अभियान चलाया और शव को टुकड़ों में बरामद किया. इसमें भी आधा ही हिस्सा मिला है. एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि आठ दिसंबर की रात शादी और पैसों को लेकर माता-पिता से उसकी लड़ाई हो गई थी. उस दौरान उसने अपने माता-पिता के सिर पर बट्टे से प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें