Advertisement

उदयपुर में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड़, 39 गिरफ्तार

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान 31 पुरुषों और 8 महिलाओं सहित कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Author
19 Dec 2025
( Updated: 19 Dec 2025
05:09 AM )
उदयपुर में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड़, 39 गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. इस क्रम में जिला पुलिस ने गुरुवार को गोगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विस्मा गांव में स्थित इंद्रप्रस्थ हेरिटेज रिसॉर्ट में वेश्यावृत्ति रैकेट के रूप में संचालित एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का पर्दाफाश किया.

उदयपुर में रेव पार्टी का किया भंडाफोड़, 39 गिरफ्तार

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान 31 पुरुषों और 8 महिलाओं सहित कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि यह रेव पार्टी इंदौर के राजेश शर्मा और दिल्ली के ऋषभ राजपूत की तरफ से आयोजित की गई थी, जिसमें खास तौर पर दिल्ली से युवतियों को बुलाया गया था.

एसपी गोयल ने कहा कि रेव पार्टी में शराब का सेवन, तेज संगीत, मुजरा नृत्य, अश्लील नृत्य और अनैतिक चीजें शामिल थीं. पुलिस को रिसॉर्ट में अवैध गतिविधियों के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी.

पुलिस की विशेष टीम ने दी दबिश

उन्होंने बताया कि सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के मार्गदर्शन में और गिरवा के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल चंदेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

उन्होंने कहा कि जब पुलिस टीम ने अचानक छापा मारा तो तेज आवाज में संगीत बज रहा था और अवैध गतिविधियां चल रही थीं. पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक मूला राम चंद को आयोजकों और वहां मौजूद ग्राहकों के साथ गिरफ्तार किया.

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

एसपी गोयल ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने रिसॉर्ट से विदेशी शराब की बोतलें, साउंड सिस्टम, पावर प्लस टैबलेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि रिसॉर्ट का इस्तेमाल बार-बार इस तरह की गतिविधियों के लिए किया जा रहा था.

बाहर के राज्यों से आए थे आरोपी

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए ज्यादातर पुरुष मध्य प्रदेश के इंदौर, गुना, खंडवा और उज्जैन के निवासी हैं, जबकि हिरासत में ली गई महिलाएं मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा की हैं.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों को गोगुंडा की अदालत में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें

एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें