Advertisement

फोल्ड होकर सूटकेस बन जाएगी आपकी बाइक! Icoma ने लॉन्च की Tatamel, जानें कीमत और बेहतरीन फीचर्स

Tatamel: Tatamel की यह खासियत इसे शहरों में रहने वालों के लिए परफेक्ट बनाती है. छोटा साइज, आसान फोल्डिंग, भरोसेमंद फीचर्स और कस्टमाइजेशन के ऑप्शन इसे बाकी इलेक्ट्रिक बाइकों से अलग और ज्यादा स्मार्ट बनाते हैं.

Author
02 Jan 2026
( Updated: 02 Jan 2026
11:17 AM )
फोल्ड होकर सूटकेस बन जाएगी आपकी बाइक! Icoma ने लॉन्च की Tatamel, जानें कीमत और बेहतरीन फीचर्स
Image Source: Social Media

Tatamel Features: इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, और अब जापान की कंपनी Icoma ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जो सच में सबको हैरान कर देती है. इस बाइक का नाम Tatamel है. इसकी सबसे खास बात यह है कि जब इसे इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो यह पूरी तरह फोल्ड होकर एक सूटकेस की तरह बन जाती है. इसका मतलब है कि आप इसे घर, लिफ्ट या ऑफिस तक आसानी से ले जा सकते हैं.

फोल्ड होते ही बन जाती है सूटकेस (Tatamel Features) 

Tatamel को चलाते समय यह एक छोटे स्कूटर जैसी दिखती है, लेकिन जैसे ही आप इसे फोल्ड करते हैं, इसका साइज 27 x 27 x 10 इंच रह जाता है. इसका वजन लगभग 63 किलो है, इसलिए इसे उठाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नीचे लगे छोटे पहियों की मदद से इसे सूटकेस की तरह खींचकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. यही वजह है कि यह बाइक पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या को आसान बना देती है.

छोटे साइज में भी दमदार फीचर्स (Tatamel Features) 

Tatamel भले ही दिखने में छोटी लगे, लेकिन इसके फीचर्स बहुत काम के हैं:

  • टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा
  • फुल चार्ज पर चलने की क्षमता 30 किलोमीटर
  • 600W की मोटर, जरूरत पड़ने पर ज्यादा पावर देने के लिए

सुरक्षित और भरोसेमंद बैटरी (Tatmel Features) 

  • यह बाइक 100 किलो तक वजन उठा सकती है
  • छोटे पहियों के बावजूद आगे और पीछे सस्पेंशन
  • USB पोर्ट मोबाइल चार्ज करने के लिए
  • इसका मतलब है कि छोटी बाइक होने के बावजूद सवारी आरामदायक और सुरक्षित रहेगी.

अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करें

Tatamel को आप अपनी पसंद के अनुसार भी कस्टमाइज कर सकते हैं. बाइक के साइड पैनल बदल सकते हैं, और इनमें अपनी फोटो, डिजाइन, कंपनी का लोगो या कोई ग्राफिक्स लगा सकते हैं. इससे हर राइडर की बाइक अलग और खास बन जाती है.

कीमत और किसके लिए है यह बाइक

Icoma Tatamel अब सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं है, इसे खरीदा भी जा सकता है. इसकी कीमत लगभग ¥498,000, यानी 2.85 लाख रुपये है. यह बाइक खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो भीड़भाड़ वाले शहरों में रहते हैं और जिन्हें पार्किंग की परेशानी होती है. चूंकि यह फोल्ड होकर सूटकेस बन जाती है, इसलिए इसे घर के अंदर भी आसानी से रखा जा सकता है.

Tatamel की यह खासियत इसे शहरों में रहने वालों के लिए परफेक्ट बनाती है. छोटा साइज, आसान फोल्डिंग, भरोसेमंद फीचर्स और कस्टमाइजेशन के ऑप्शन इसे बाकी इलेक्ट्रिक बाइकों से अलग और ज्यादा स्मार्ट बनाते हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें