Advertisement

इंतज़ार खत्म! 2 दिसंबर को लॉन्च होगी Maruti e Vitara, कितनी मिलेगी रेंज?

SUV Maruti e Vitara Lauch: इस SUV को पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाया गया था और तब से यह लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. खास बात यह है कि मारुति इस कार को सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के 100 से ज्यादा देशों के लिए बना रही है.

Author
01 Dec 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:01 PM )
इंतज़ार खत्म! 2 दिसंबर को लॉन्च होगी Maruti e Vitara, कितनी मिलेगी रेंज?
Image Source: Social Media

SUV Maruti e Vitara: मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV Maruti e Vitara को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसकी लॉन्च डेट 2 दिसंबर 2025 तय की गई है. इस SUV को पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाया गया था और तब से यह लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. खास बात यह है कि मारुति इस कार को सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के 100 से ज्यादा देशों के लिए बना रही है. यानी लॉन्च से पहले ही e Vitara एक ग्लोबल कार बन चुकी है.

ग्लोबल EV बनाने की दिशा में मारुति का बड़ा कदम

e Vitara को भारत की तरफ से बनने वाली मेक-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार के रूप में एक बड़ा और गर्व का कदम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात के हंसलपुर में लोकल बैटरी इलेक्ट्रोड यूनिट का उद्घाटन और उसी दिन e Vitara के पहले एक्सपोर्ट बैच को मंजूरी मिलना, इस कार की अंतरराष्ट्रीय शुरुआत को और मजबूत बनाता है.
अगस्त 2025 में ही इसके 2,900 यूनिट्स यूके, जर्मनी, फ्रांस, नॉर्वे और स्वीडन भेजे जा चुके हैं. सितंबर से पिपावाव पोर्ट से इसका नियमित एक्सपोर्ट भी जारी है. यह पहली मारुति EV है, जिसे शुरू से ही इतने बड़े ग्लोबल मार्केट की मांग मिल रही है.

आकार और बाहरी डिज़ाइन


Maruti e Vitara का लुक काफी मॉडर्न और स्टाइलिश हैइसका डिजाइन सिंपल लेकिन दमदार मौजूदगी देता है.
SUV की लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,640mm और व्हीलबेस 2,700mm रखा गया है, जिससे केबिन काफी स्पेशियस होने की उम्मीद है.
इसमें 3-in-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जिसमें मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन एक ही यूनिट में जुड़े रहते हैं. इससे गाड़ी हल्की बनती है और चलाने में भी ज्यादा स्मूथ रहती है.

बैटरी और परफॉर्मेंस


e Vitara में दो बैटरी विकल्प मिलेंगे—49kWh और 61kWh.
49kWh बैटरी वाला FWD वेरिएंट 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क देगा।
61kWh बैटरी वाला FWD वेरिएंट 174hp की पावर और 189Nm टॉर्क पैदा करेगा. इसका टॉप मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा करता है. यह इसे अपनी कैटेगरी की सबसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिक SUVs में से एक बनाता है.

इंटीरियर और सुरक्षा फीचर्स
मारुति ने e Vitara में अब तक का अपना सबसे प्रीमियम इंटीरियर देने की कोशिश की ह.  इसमें मॉडर्न डैशबोर्ड, बेहतर क्वालिटी वाले मटेरियल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई कनेक्टेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एडवांस स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा और ADAS जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर्स दिए जा सकते हैं। इससे यह SUV परिवारों के लिए भी सुरक्षित विकल्प बन जाती है.


कीमत और मुकाबला


भारत में Maruti e Vitara की संभावित कीमत 20 से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. लॉन्च के बाद यह सीधे मुकाबला करेगी -
Tata Curvv EV
MG ZS EV
Hyundai Creta Electric
Mahindra BE 6
VinFast VF6
इन सभी इलेक्ट्रिक SUVs के साथ यह कार बाजार में एक मजबूत विकल्प बनकर उतरेगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें