अजीत डोभाल को कॉल कर गिड़गिड़ाया पाक NSA! भारत के Operation Sindoor से थर्रा उठा पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की हार ख़राब हो चुकी है. डर से कांप रहे पाकिस्तानी NSA और ISI प्रमुख असीम मलिक ने भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से संपर्क साधा है.
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशवासियों में दुख के साथ-साथ गुस्सा भी था. लोगों को बस इस बात का इंतज़ार था कि भारत सरकार इसके ख़िलाफ़ एक्शन कब लेगी? और फिर आख़िरकार मंगलवार को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सभी देशवासियों का राहत पहुंचाई साथ ही पाकिस्तान के अलावा पूरी दुनिया को ये संदेश दे दिया कि भारत आतंक के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाएगा. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक कर इन्हें जमींदोज़ कर दिया.
भारतीय सेना ने लिया आतंकियों से बदला
मंगलवार की देर रात पूरा पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर से दहल उठा. भारत के एयर स्ट्राइक से आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त हो गए. भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की बची-कुची अकड़ भी मिट्टी में मिल गई. अब इस बीच पाकिस्तानी NSA और ISI प्रमुख असीम मलिक ने भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से संपर्क साधा है. अजीत डोभाल के साथ असीम मलिक की हुई बातचीत के बारे में पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक इंटरव्यू में ये बात कही है. एक न्यूज चैनल TRT World के रिपोर्टर ने दावा किया है कि उसके चैनल से बातचीत के दौरान डार ने खुद बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच NSA स्तर पर संपर्क स्थापित हुए हैं.
भारत के सामने गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान!
भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह से पाकिस्तानी NSA का भारतीय NSA को कॉल करना और उनसे बात करना. इसे पाकिस्तान की और से भारत के सामने गिड़गिड़ाने के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि पहलगाम में टेरर अटैक के बाद भारत बड़े-बड़े एक्शन ले रहा है. लेकिन पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों और वहां के सैन्य जनरलों को उम्मीद नहीं थी कि भारत इस तरह से फिर से एयर स्ट्राइक कर पहलगाम का बदला लेगा. इस ऑपरेशन के बाद भारत ने दुनिया के सामने एलान किया है कि उसने सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है और उसका मकसद इस मामले को आगे बढ़ाने का नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने यह साफ किया है कि इस ऑपरेशन में जनता और सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
वैश्विक समुदाय ने की संयम बरतने की अपील
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया को लगने लगा कि अब दोनों देशों के बीच जंग होगी. इसलिए वैश्विक समुदाय ने दोनों दोशों से संयम बरतने की अपील की. इसी बीच पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने राष्ट्र को संबोधित किया. पाक पीएम ने अपने संबोधन में भारत के हमले का जवाब देने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी सेना से कहा है कि उन पर पाकिस्तान को भरोसा है और सेना अपने हिसाब से इस हमले का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि भारत ने उन पर युद्ध थोपा है और वह इसका जवाब जरूर देंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement