Advertisement

पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत, 'भूतिया गुड़िया' एनाबेल के साथ कर रहे थे सफर, कहानी सुनकर कांप उठेगी रूह

अमेरिका के प्रसिद्ध पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की 54 वर्ष की उम्र में रहस्यमयी मौत ने अलौकिक घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों को झकझोर कर रख दिया है. वे हॉन्टेड डॉल एनाबेल के साथ अपने डेविल्स ऑन द रन टूर के दौरान पेंसिल्वेनिया के गेटिसबर्ग पहुंचे थे, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई.

पैरानॉर्मल दुनिया से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर ने इन दिनों सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की अचानक मौत ने न केवल उनके प्रशंसकों बल्कि अलौकिक घटनाओं में रुचि रखने वालों के बीच भी सनसनी फैला दी है. 54 साल के डैन रिवेरा की मौत उस समय हुई जब वह खतरनाक "हॉन्टेड डॉल एनाबेल" के साथ अपने "डेविल्स ऑन द रन टूर" पर थे. अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में गेटिसबर्ग शहर में चल रहे इस टूर के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया.

कौन थे डैन रिवेरा? 
डैन रिवेरा केवल एक आम इंसान नहीं थे, बल्कि एक अनुभवी और समर्पित पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे. वह न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च (NESPR) के सीनियर लीड इन्वेस्टिगेटर रहे, जो कि दुनिया की सबसे पुरानी पैरानॉर्मल जांच एजेंसियों में से एक है. इस संस्था की स्थापना मशहूर इन्वेस्टिगेटर्स एड और लोरेन वॉरेन ने की थी, जिनके जीवन पर "कॉनज्यूरिंग" जैसी हॉलीवुड फिल्में आधारित हैं. डैन खुद भी अमेरिकी सेना में अपनी सेवा दे चुके थे और पिछले 10 वर्षों से वे अलौकिक घटनाओं की तह तक जाने का प्रयास कर रहे थे.

घटनास्थल पर क्या हुआ?
गेटिसबर्ग में आयोजित 'घोस्टली इमेजेस ऑफ गेटिसबर्ग टूर्स' के दौरान, डैन रिवेरा को सोल्जर्स नेशनल ऑर्फनेज नामक एक ऐतिहासिक स्थान पर बेहोशी की हालत में पाया गया. यह वही जगह है जिसे अमेरिका के सबसे प्रेतवाधित स्थानों में गिना जाता है. उन्हें तत्काल CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम के प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मौत का कारण क्या था.

क्या एनाबेल गुड़िया से जुड़ा है कोई रहस्य?
डैन रिवेरा इस टूर पर अकेले नहीं थे, उनके साथ उनकी कुख्यात गुड़िया एनाबेल भी थी. यह वही एनाबेल है जो 1970 के दशक में कनेक्टिकट की एक नर्सिंग छात्रा डोना के पास पाई गई थी. शुरू में यह गुड़िया मासूम सी लगती थी, लेकिन जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि इसमें कोई दुष्ट आत्मा का वास है. कई बार यह दावा किया गया कि यह गुड़िया अपनी जगह से खुद हिलती थी, लोगों का पीछा करती थी और कई बार गंभीर घटनाओं का कारण भी बनी. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गुड़िया ने एक पादरी की कार को दुर्घटनाग्रस्त करवा दिया था. एक अन्य किस्सा बताता है कि एक पुलिस अधिकारी को इसने चाकू से हमला किया. ऐसा भी कहा जाता है कि इसमें एनाबेल नाम की एक 6 साल की बच्ची की आत्मा रहती है, लेकिन न्यू इंग्लैंड सोसाइटी के अनुसार यह कोई मासूम आत्मा नहीं, बल्कि एक राक्षसी आत्मा (Demonic Spirit) है.

पैरानॉर्मल की दुनिया से जुड़ा बड़ा सवाल
डैन रिवेरा की मौत को लेकर जितने सवाल हैं, उससे कहीं ज्यादा अटकलें हैं. क्या यह एक सामान्य हार्ट अटैक था या कुछ अलौकिक शक्ति का हस्तक्षेप? क्या एनाबेल की उपस्थिति ने कुछ ऐसा किया जो हमारी समझ से बाहर है? इस घटना ने एक बार फिर दुनिया को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई कुछ चीजें हमारे तर्क और विज्ञान से परे होती हैं. NESPR ने डैन की मौत को एक गहरी क्षति बताया है और कहा है कि वे उनकी याद में उनके अधूरे काम को आगे बढ़ाएंगे। डैन अपने जीवन में जोश, हिम्मत और जिज्ञासा का प्रतीक थे. उन्होंने उन रास्तों पर कदम रखा जिनसे सामान्य लोग दूर भागते हैं. उनकी मौत भले ही रहस्यमयी हो, लेकिन उनकी विरासत आज भी जीवित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →