Advertisement
मेरी पत्नी हिंदू हैं और...धर्म परिवर्तन को लेकर बयान देकर बैकफुट पर आए जेडी वेंस, अब ले लिया यू-टर्न
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी ऊषा वेंस के ईसाई बनने को लेकर इच्छा जताकर बैकफ़ुट पर आ गए हैं. उन्होंने अब पल्ला झाड़ लिया है. वेंस ने ऊषा के हिन्दू धर्म में बने रहने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अजीबोगरीब विवाद में फंस गए है. पहले ट्रंप और अब वेंस का भारत में जबरदस्त विरोध होना शुरू हो गया है. अपनी पत्नी के धर्म परिवर्तन को लेकर दिए बयान के बाद से सवालों के घेरे में आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने यू टर्न ले लिया है. ऊषा वेंस के ईसाई धर्म अपनाने की इच्छा जताने वाले वेंस अब बैकफुट पर आ गए हैं.
हिंदू धर्म में बनी रहेंगीं ऊषा वेंस!
वेंस ने अपनी पत्नी के धर्म परिवर्तन पर रुख साफ करते हुए कहा कि उनकी पत्नी हिंदू हैं, ईसाई नहीं और उनका धर्म बदलने का कोई इरादा भी नहीं है. हो रहे विरोधों पर उन्होंने साफ कहा कि कभी भी, सार्वजनिक रूप से उन्होंने कभी भी ऊषा के धर्म को कमतर नहीं आंका है. उनपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर किए गए अपने पोस्ट में वेंस ने अपने आलोचकों पर ईसाई विरोधी पूर्वाग्रह से ग्रसित होने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, 'किसी ने मेरी पत्नी के धर्म को लेकर बेहद घिनौनी टिप्पणी की है और यह पहली बार नहीं है.'
कब शुरू हुआ विवाद?
आपको बता दें कि ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में वेंस ने अपनी पत्नी के ईसाई धर्म में परिवर्तित यानी कि धर्म परिवर्तन की इच्छा जता दी थी. उन्होंने का था कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन उनकी पत्नी ईसाई धर्म अपना सकती हैं.
उन्होंने आगे कहा था कि ऊषा अक्सर अपने परिवार के साथ चर्च जाती हैं और उनके बच्चे ईसाई धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार बड़े हो रहे हैं. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया. उनके आलोचकों ने इसे ऊषा की हिंदू पहचान का अनादर करार दिया.
क्या बोले वेंस?
एक कार्यक्रम में वेंस से सवाल किया गया था कि क्या वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी भी हिन्दू से क्रिश्चियन बन जाएं, जिस पर वेंस ने कहा था कि वैसे तो धर्म व्यक्तिगत मामला है लेकिन इससे उनके रिश्ते पर कभी असर नहीं पड़ा है. अगर वो ईसाईयत नहीं भी अपनाती हैं तो ये उनका निर्णय होगा, वो उसका सम्मान करेंगे, ईश्वर ने सबको स्वतंत्र इच्छा दी है.
धर्म परिवर्तन की नहीं है कोई योजना!
हालांकि भारी विरोध के बीच वेंस ने सफाई देते हुए लिखा कि उनकी पत्नी ईसाई नहीं और ना ही उनकी धर्म परिवर्तन करने की उनकी कोई योजना है. उन्होंने कहा कि हर इंटरफेथ यानी कि दो धर्म के लोगों के बीच होने वाली शादी की तरह वह भी उम्मीद रखते हैं कि शायद एक दिन उनकी पत्नी चीजों को उनके नजरिए से भी देखें.
वेंस ने आगे कहा कि वह हमेशा अपनी पत्नी से प्यार करते रहेंगे और उनका पूरा समर्थन करेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ऊषा ने ही कई साल पहले उन्हें दोबारा ईसाई धर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था. आलोचनाओं का जवाब देते हुए वेंस ने कहा कि ईसाइयों के भी अपने विश्वास होते हैं, और उन्हें दूसरों के साथ साझा करने में कुछ भी गलत नहीं है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement