Advertisement
भारत ने अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर जताई नाराजगी
भारत ने अमेरिका में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। भारत सरकार ने इस हमले को निंदनीय बताते हुए अमेरिकी अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भारत ने कहा कि ऐसे घटनाएं धार्मिक स्वतंत्रता और समाज में शांति के लिए खतरे की ओर इशारा करती हैं।
हिंदू विरोधी संदेश लिखकर की गई तोड़फोड़
उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (सीओएचएनए) ने भी एक्स पर घटना का विवरण साझा किया और कहा कि कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर का अपमान लॉस एंजिल्स में 'तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह' से पहले हुआ।
सीओएचएनए ने ट्वीट किया, "एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई - इस बार चिनो हिल्स, सीए में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। यह दुनिया में एक और दिन है जब मीडिया और शिक्षाविद इस बात पर जोर देंगे कि हिंदू विरोधी कोई नफरत नहीं है और #हिंदूफोबिया सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि ऐसा तब होता है जब लॉस एंजिल्स में तथाकथित 'खालिस्तान जनमत संग्रह' का दिन करीब आ रहा है।"
पोस्ट में 2022 से मंदिरों में तोड़फोड़ के अन्य हालिया मामलों को सूचीबद्ध किया गया है और मामले की जांच की अपील की गई है।यह नवीनतम घटना न्यूयॉर्क में बीएपीएस मंदिर में इसी तरह की घटना के 10 दिनों से भी कम समय बाद हुई है।
Input : IANS
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement