Advertisement

'और बर्दाश्त नहीं कर सकता...', डोनाल्ड ट्रंप के प्रति बदले एलन मस्क के तेवर, नए टैक्स बिल को बताया घिनौना और शर्मनाक

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यय कानून को लेकर अपनी असहमति जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बिल को "घिनौना" और "शर्मनाक" बताया है. वहीं, ट्रंप ने इस कानून को "बिग ब्यूटीफुल बिल" नाम दिया है.

File Photo By X

कभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी रहे कारोबारी और टेक्नोलॉजी जगत के दिग्गज एलन मस्क अब उनकी नीतियों की खुलकर आलोचना कर रहे हैं. एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यय कानून को लेकर अपनी असहमति जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बिल को "घिनौना" और "शर्मनाक" बताया है. वहीं, ट्रंप ने इस कानून को "बिग ब्यूटीफुल बिल" नाम दिया है. 

एलन मस्क ने क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में, मस्क ने इस बिल की निंदा करते हुए इस बिल को आपत्तिजनक और "अनावश्यक खर्च से भरा" बिल करार दिया है. उन्होंने इसका समर्थन करने वाले सांसदों की आलोचना करते हुए कहा, “जिन लोगों ने इसके लिए वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए: आप जानते हैं कि आपने गलत किया.” उन्होंने कहा, "मुझे खेद है, लेकिन मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसके लिए वोट देने वालों को शर्म आनी चाहिए.

मस्क ने घाटे को लेकर किया आगाह 
इस बिल को लेकर कारोबारी एलन मस्क का विरोध सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है. सीबीएस न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने अपनी असहमति को विस्तार से बताते हुए चेतावनी दी कि यह कानून "पहले से ही विशाल बजट घाटे को 2.5 ट्रिलियन तक बढ़ा देगा.” उन्होंने कांग्रेस पर "अमेरिका को दिवालिया बनाने" का भी आरोप लगाया.

व्हाइट हाउस इस बिल पर कायम
हालांकि, व्हाइट हाउस ने मस्क की इस आलोचना को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और इसे नजरअंदाज कर दिया. प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने एक ब्रीफिंग के दौरान जवाब देते हुए कहा, "राष्ट्रपति पहले से ही जानते हैं कि इस बिल पर एलन मस्क का क्या रुख है. इससे राष्ट्रपति की राय नहीं बदलती. यह एक बड़ा सुंदर बिल है, और वह इस पर कायम हैं.”

पहले भी कर चुके हैं बिल की आलोचना 
यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने इस बिल की आलोचना की है. रिपब्लिकन राजकोषीय पक्षधरों का तर्क है कि यह देश को दिवालियापन की ओर ले जा सकता है, जबकि स्वतंत्र विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इससे अगले दशक में घाटा 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है.

 ट्रंप ने कहा अविश्वसनीय बिल
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने इस विधेयक की प्रशंसा की और इसे "एक अविश्वसनीय बिल" कहा जो "आपके घाटे में कटौती करता है”. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वह "करों में बड़ी कटौती" पसंद करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मस्क ने उस समय इस विषय के खिलाफ कुछ नहीं कहा.

बताते चलें कि एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप को जिताने के लिए 250 मिलियन डॉलर से मदद की थी. इसके बाद मस्क ने ‘Deficit Optimization and Government Efficiency (DOGE)' नामक पहल को भी लीड किया, लेकिन अब उसे बंद कर दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →