Advertisement
Afghanistan में काबुल बैंक के पास बम ब्लास्ट, 25 की मौत, 30 घायल
तालिबान पुलिस ने कहा कि मंगलवार सुबह शहर में काबुल बैंक की शाखा के बाहर हुआ विस्फोट एक आत्मघाती बम विस्फोट था, जिसमें नागरिकों और तालिबान सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
Follow Us:
अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंदुज में काबुल बैंक की शाखा के बाहर मंगलवार सुबह हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 30 अन्य घायल हुए हैं। अफगान मीडिया ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
अमु टीवी ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट में मारे गए लोगों में से अधिकांश तालिबान के सदस्य थे।
सूत्रों ने पुष्टि की कि मारे गए लोगों में कुंदुज के 'पुलिस जिले 4' के तालिबान सुरक्षा कमांडर जकारिया भी शामिल हैं।
तालिबान पुलिस ने कहा कि मंगलवार सुबह शहर में काबुल बैंक की शाखा के बाहर हुआ विस्फोट एक आत्मघाती बम विस्फोट था, जिसमें नागरिकों और तालिबान सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे हुआ। मृतकों के शवों को तालिबान के 217 ओमारी कोर क्लिनिक में ले जाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला तालिबान की तरफ से अपने सैन्य और सुरक्षा कर्मियों को वेतन लेने के लिए बैंकों से दूर रहने और इसके बजाय निर्दिष्ट स्थानों का इस्तेमाल करने का आदेश देने के हफ्तों बाद हुआ है।
किसी भी समूह ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Input: IANS
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement