Advertisement
'शुभांशु शुक्ला के नाम पर शुरु होगी स्कॉलरशिप...' UP के पहले अंतरिक्ष यात्री के सम्मान में सीएम योगी का बड़ा ऐलान
अंतरिक्ष की 18 दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. लखनऊ निवासी शुभांशु 25 अगस्त 2025 को अपनी पत्नी के साथ शहर आए थे. उन्होंने यहां एक रोड शो में हिस्सा लिया और फिर उस स्कूल का दौरा किया, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से भेंट की. शुभांशु और मुख्यमंत्री की मुलाकात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई.
सोशल मीडिया साइट X पर सीएमओ ने लिखा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर ऐतिहासिक #Axiom4 मिशन के सफलतापूर्वक संचालन एवं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कुशल वापसी के बाद देश के सपूत, अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने शिष्टाचार भेंट की.
एक पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का गृह जनपद लखनऊ आगमन पर स्वागत किया. भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. आपके स्वर्णिम भविष्य और नवोन्मेषी अभियानों हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
इसके अलावे एक पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में बिताए गए अविस्मरणीय अनुभवों को साझा किया. आप भारत के अंतरिक्ष स्वप्न और युवा पीढ़ी की प्रेरणा हैं. अभिनंदन!
स्पेस टेक्नोलॉजी के विकास पर सीएम योगी
इसके बाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने स्पेस टेक्नोलॉजी के विकास पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि Space Technology कैसे विकास के नए द्वार खोल सकती है. कैसे उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है. कैसे हम #EaseofLiving लक्ष्य और #QualityofLife के विजन को प्राप्त कर सकते हैं. कैसे आपदाओं को नियंत्रित करने में हमें सफलता प्राप्त हो सकती है और आने वाली चुनौतियों का सामना हम
शुभांशु शुक्ला के नाम से एक स्कॉलरशिप जारी करेंगे- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के पहले स्पेस यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी के नाम पर हम लोग एक स्कॉलरशिप जारी करेंगे. यह उन छात्रों के लिए होगी जो स्पेस टेक्नोलॉजी में अपना उच्च अध्ययन अर्जित करना चाहते हैं. आज उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक ऐसे टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस हैं, जहां स्पेस टेक्नोलॉजी को लेकर डिग्री कोर्सेज प्रारंभ किए हैं...
परिजनों से की मुलाकात
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के सफल मिशन के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार सुबह करीब नौ बजे अपने गृह नगर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे से गोमतीनगर विस्तार स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) तक उनकी यात्रा ऐतिहासिक स्वागत समारोह में बदली रही.
हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शुभांशु का स्वागत किया. लखनऊ के त्रिवेणी नगर निवासी शुभांशु के माता-पिता शंभू शुक्ला और आशा शुक्ला, पत्नी कामना, बेटे कियाश और परिवार के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद थे.
हजारों लोगों की भीड़ तिरंगे लहराते हुए और ‘‘वंदे मातरम’’ के नारे लगाते हुए इस जश्न में शामिल हुई. शुभांशु के सम्मान में उस सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) ने, जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी, ‘‘भव्य विजय परेड’’ का आयोजन किया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement