Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, किया ऐलान, BJP में पावर स्टार के रोल को लेकर लगने लगीं अटकलें
भोजपुरी सिनमा के पावर स्टार पवन सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने ये ऐलान कर हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने चुनाव ना लड़ने की वजह भी बताई है और बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैं पार्टी में शामिल नहीं हुआ था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा. इसके बाद उनको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर, सिंगर और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगें. उन्होंने इस संबंध में खुद ऐलान किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि वो पार्टी के सच्चे सिपाही थे और रहेंगे. पावर स्टार ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ये बड़ी जानकारी दी.
बीते हफ्ते बीजेपी में आधिकारिक रूप से शामिल होने वाले पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने समर्थकों के नाम एक बड़ा मैसेज दिया. उन्होंने लिखा: "मैं पवन सिंह अपने भोजपुरिया समाज से बताना चाहता हूं कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैं पार्टी में शामिल नहीं हुआ था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है...मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा. आपको बता दें कि काराकाट से लोकसभा का निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले पवन सिंह ने विधानसभा चुनाव भी ना लड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. इतना ही नहीं उनके इस फैसले से कई लोगों, नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं हैं. कहा जा रहा है कि पावर स्टार को बड़ी जिम्मेदारी देने के साथ-साथ लोकसभा का चुनाव भी लड़ाया जा सकता है. जबरदस्त फैन फॉलोइंग वाले पवन सिंह का प्रभाव आम चुनाव के वक्त दिखा था जब उन्होंने अपने अकेले के बल पर करबी 274,723 वोट हासिल किया था और कथित तौर पर करीब तीन सीटों पर बीजेपी या NDA उम्मीदवारों को हराने में अहम भूमिका निभाई थी.
उनके चुनाव प्रचार का इतना असर हुआ था कि. आरा से आरके सिंह, औरंगाबाद से सुशील सिंह और काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
बीते महीने की थी बीजेपी में वापसी
मालूम हो कि भोजपुरी सिनेमा में अपनी आवाज और एक्टिंग के दम पर पावर स्टार बने पवन सिंह ने 30 सितंबर को बीजेपी ज्वाइन की थी. एक्टर ने लोकसभा चुनाव 2024 के समय भी बीजेपी का हाथ थामकर चुनाव लड़ने का प्लान किया था, लेकिन मनचाही सीट न मिलने की वजह से निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया. काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ना पवन सिंह को ही भारी पड़ गया और एक्टर को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था, लेकिन विवाद के बाद उन्होंने स्वयं ही अपना नाम वापस ले लिया था.
'सांप लोट रहे होंगे'
पवन सिंह ने बीजेपी ज्वाइन करते ही विपक्षी दलों पर निशाना साधा था. पवन सिंह ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका अपडेट दिया है. सिंगर ने अमित शाह, जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा के साथ फोटो शेयर किया. इस पोस्ट के कैप्शन में पवन सिंह ने लिखा, "जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पर आज ये फोटो देख के सांप लोट रहा होगा. लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते हैं."
पवन सिंह ने आगे लिखा, "आज हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाक़ात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया. मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा."
इसके अलवा उन्होंने 30 सितंबर को ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात भी की थी. उनके साथ बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और नेता ऋतुराज सिंह भी मौजूद थे.
विनोद तावड़े ने किया था पवन सिंह की एंट्री का ऐलान!
भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने पवन सिंह की बीजेपी में एंट्री के सवाल पर कहा था कि "गायक और अभिनेता पवन सिंह भाजपा में हैं और भाजपा में ही रहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. पवन सिंह बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा सदस्य के रूप में एनडीए के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे."
आपको बता दें कि पवन सिंह लंबे समय से एनडीए समर्थक माने जाते रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर भाजपा व उसके सहयोगियों के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है. अब जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं, तो पवन सिंह भी राजनीतिक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं.
आरा में बीजेपी का किला मजबूत करेंगे पवन सिंह
आरा विधानसभा भोजपुर का वही क्षेत्र है, जहां विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे पहले साल 2000 में सफलता मिली थी. तब से अमरेंद्र प्रताप सिंह ने यहां से जीत का चौका लगाया. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां से पांचवीं बार जीत हासिल की थी.
ध्यान देने वाली बात यह है कि पवन सिंह का भोजपुर इलाके में बड़ी संख्या में फैन बेस है. भोजपुरी सिनेमा के जरिए उन्होंने आम जनता के बीच गहरी पकड़ बनाई है. अगर एनडीए पवन सिंह को आरा से उम्मीदवार बनाती है, तो यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से हमेशा से चर्चा में रही है. भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ जैसे कलाकारों ने राजनीतिक अखाड़े में सक्रिय रूप से कदम रखा है.
हाल में क्या कर रहे हैं पवन सिंह?
वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन सिंह नवरात्रि में मां भगवती के भक्ति गीत रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर का गाना 'चुनरिया लहरे माई के' रिलीज हुआ है. एक्टर की फिल्म 'मोहरा' का भी फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. बता दें कि पवन सिंह को रियलिटी शो राइज एंड फॉल में देखा गया था, जिसके कुछ दिनों बाद ही एक्टर के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आने लगीं.
फैंस पवन सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने से बहुत खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, " वाह भैया...बिहार चुनाव में मजा आने वाला है." एक दूसरे यूजर ने लिखा था कि, "जय हो गुरु जी, आपके पावर को पूरा भारत जानता है... जियो बिहार के लाल... मजा आ गया."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement