Advertisement
बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का बढ़ा दिया मानदेय, जानें कब से मिलेगा लाभ
बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुताबिक, अब सेविका का मानदेय 7,000 रुपए से बढ़कर 9,000 रुपए और सहायिका का 4,000 रुपए से बढ़कर 4,500 रुपए किया गया है.
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी और कहा कि यह कदम उनके योगदान और बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के पोषण में उनकी भूमिका को सम्मान देने के लिए उठाया गया है.
मानदेय में हुई बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रुपए से बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती हैं, और उनके योगदान को देखते हुए यह मानदेय वृद्धि जरूरी थी.
सीएम ने आगे लिखा कि इससे आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का स्तर और बेहतर होगा और सभी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल भी बढ़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि नवंबर 2005 से सरकार ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया है.
महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर कदम
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 80 पिंक बसों का लोकार्पण किया. पिंक बसों में केवल महिलाएं ही यात्रा कर सकती हैं और यह कदम उनके सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए उठाया गया है. राज्यभर की 1,065 बसों में ई-टिकट सुविधा की भी शुरुआत की गई है. इससे यात्रियों को विभिन्न जगहों पर यात्रा करने में सुगमता होगी और बस सेवाओं का संचालन और पारदर्शी होगा.
मुख्यमंत्री का संदेश
सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि राज्य में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि उनके योगदान को सम्मान देने के लिए मानदेय बढ़ाया गया है और इससे समेकित बाल विकास सेवाओं का स्तर और बेहतर होगा.
नीतीश कुमार ने आश्वस्त किया कि सरकार लगातार महिलाओं और बच्चों के हित में काम कर रही है और इस दिशा में उठाए गए कदम उन्हें सुरक्षित, सशक्त और सम्मानित बनाने में मदद करेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement