Advertisement

Bihar Election: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) ने 14 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की, जानिए किस सीट पर कौन लड़ रहा?

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 14 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी कल के दिन 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान किया था.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA की सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 14 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी बिहार चुनाव में 29 सीटों पर लड़ रही है. इससे पहले जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी कल के दिन 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान किया था. जेडीयू और बीजेपी ने भी कई चरण में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 

चिराग पासवान की पार्टी ने 14 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 14 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. 

1 - बखरी से संजय कुमार 
2 - परबत्ता से बाबूलाल शौर्य
3 - नाथनगर से मिथुन कुमार 
4 - पालीगंज से सुनील कुमार 
5 - ब्रह्मपुर से हुलास पांडे 
6 - डेहरी से राजीव रंजन सिंह
7 - बलरामपुर से संगीता देवी 
8 - मखदुमपुर से रानी कुमारी 
9 - ओपेरा से प्रकाश चंद्र 
10 - गोविंदगंज से राजू तिवारी 
11 - सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह 
12 - दरौली से विष्णु देव पासवान 
13 - गढ़खा से सीमांत मृणाल 
14 - साहेबपुर कमल से सुरेंद्र कुमार 

सीटों का बंटवारा 3 दिन पहले हुआ 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA में सीट बंटवारे की घोषणा 3 दिन पहले हुई थी. हालांकि, अभी भी कई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी. बंटवारे के तहत चिराग की पार्टी को 29 सीटें मिली हैं. वहीं NDA दल में सीटों को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं. खबरों के मुताबिक, आने वाले 1 से 2 दिनों के अंदर NDA में सभी दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे. 

जीतन राम मांझी ने जारी की 6 कैंडिडेट की लिस्ट 

इससे पहले कल के दिन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने NDA में सीट बंटवारे के तहत 6 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा की है. इनमें 4 इमामगंज से दीपा कुमारी, टीकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित सिंह और कुटुंबा से ललन राम और सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी को उतारा गया है.

15 सीटों की कर रहे थे मांग जीतन राम मांझी 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बिहार चुनाव के लिए 15 सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन सिर्फ 6 ही सीटें दी गईं. इससे पहले बीते शनिवार को उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी, NDA में सीटों को बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज चल रहे हैं, हालांकि, किसी ने चुनाव में बगावत की बात नहीं कही है. उम्मीद है कि चुनाव आते ही नाराजगी दूर हो जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE