Advertisement

4000 लीटर दूध, 1 लाख लोगों के भोजन का इंतजाम, 3 बड़े पंडाल, नतीजों से पहले बाहुबली अनंत सिंह के घर पर जश्न की तैयारी

दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद बाहुबली और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की जीत की तैयारी शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक, उनके मोकामा और पटना स्थित आवास पर 1 लाख से ज्यादा लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले मोकामा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार और जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह के घर पर जीत के जश्न की तैयारी चल रही है. कल यानी 14 नवंबर को चुनावी नतीजे की घोषणा से कुछ घंटे पहले उनकी जीत को लेकर समर्थक आश्वस्त नजर आ रहे हैं. मोकामा के अलावा उनके पटना आवास पर 3 पंडाल बनाए जा रहे हैं. इनमें 1 लाख से ज्यादा लोगों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया गया है. 4,000 लीटर दूध मंगाया गया है. 

मोकामा में अनंत सिंह की जीत से पहले जश्न की तैयारी

दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद बाहुबली और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की जीत की तैयारी शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक, उनके मोकामा और पटना स्थित दोनों आवास पर 1 लाख से ज्यादा लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. इनमें 5 तरह की मिठाइयां बन रही हैं और टेंट लगने शुरू हो गए हैं. इसके अलावा पुलाव, पुआ से लेकर वेज और नॉन वेज तक की पूरी व्यवस्था की गई है.

मोकामा में 2 बाहुबलियों की टक्कर

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट कई वर्षों से चर्चित सीट मानी जाती है. साल 2005 से इस सीट पर अनंत सिंह का दबदबा है. लेकिन 2022 में उनके जेल जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी की जीत हुई थी, लेकिन फिर से मुख्य चुनाव में अनंत और वीणा देवी के बीच मुकाबला है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फिर से अनंत सिंह इस सीट पर विजयी हो सकते हैं. वीणा देवी बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी है. मोकामा से अनंत सिंह 5 बार के विधायक रह चुके हैं. उनके जीत की अभी से तैयारी चल रही है. 

दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद अनंत सिंह

बता दें कि 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और जनसुराज के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई थी, इस झड़प के बाद दुलारचंद यादव की हत्या हो गई, इस हत्याकांड में अनंत सिंह का नाम सामने आया है. इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. जेल में होने के बावजूद भी उनके समर्थकों का जोश हाई है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके नेता अनंत दा जरूर जीतेंगे.

कल आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 2 चरणों में मतदान हुआ है. इन दोनों में ही बंपर वोटिंग हुई. बिना किसी बड़े विवाद के यह चुनाव सम्पन्न हो गया. अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, कल यानी 14 नवंबर को पता चलेगा कि क्या सत्ता परिवर्तन होगा या नहीं?

एग्जिट पोल में NDA की सरकार बन रही 

दोनों चरणों के मतदान के बाद अधिकतर एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनती नजर आ रही. हालांकि, यह सिर्फ एग्जिट पोल का अनुमान है, वास्तविक नतीजे तो 14 नवंबर को ही पता चलेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE