मनोरंजन
21 May, 2025
12:39 PM
'वॉर 2 कमाएगी 1000 करोड़...', Hrithik-JNTR की फिल्म को दमदार बनाती हैं ये 8 वजह, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर!
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म व़ॉर 2 के टीज़र की खूब तारीफ़ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अभी से इस फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता दिया है. तो कुछ का मानना है कि ये फिल्म 1000 करोड़ की कमाई करेगी. वहीं चलिए आपको बताते हैं व़ॉर 2 से जुड़े वो आठ कारण, जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने का दम रखती है.