न्यूज
24 Oct, 2024
01:17 PM
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर आया यूपी का मजदूर! हफ्ते भर में तीसरी घटना
गुरुवार सुबह आतंकियों ने एक बार फिर से गैर कश्मीरी नागरिक पर हमला किया है। बीते एक हफ्ते के अंदर लगातार तीसरी घटना ने देश भर के लोगों को हिला रख दिया है। इस बार आतंकियों की निशाने पर यूपी के बिजनौर जिले का मजदूर सामने आया। जिसका नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल घायल मजदूर खतरे से बाहर है।