राज्य
07 Jun, 2025
03:40 PM
राजस्थान: ईद उल अजहा पर मस्जिदों में अदा की गई विशेष नमाज, लोगो ने गले मिल एक दूसरे को दी बधाई
तिजारा और कोटकासिम की मस्जिदों में भी सुबह के समय नमाज का आयोजन हुआ, जहां मुस्लिम समुदाय ने एकजुटता के साथ इस पवित्र त्योहार को मनाया. मस्जिदों में मौलवियों ने नमाज के बाद उपस्थित लोगों को बकरीद की बधाई दी और अमन, चैन, सुख-शांति की दुआ की. अपने संदेश में उन्होंने बलिदान, त्याग और भाईचारे की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया, जो बकरीद का मूल संदेश है.