न्यूज
11 Jun, 2025
03:22 AM
'मैं देश के लिए गया था, नरेंद्र मोदी के लिए...', विदेश गए डेलिगेशन का हिस्सा रहे ओवैसी ने लौटते ही दिया चौंकाने वाला बयान
भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वतन वापसी के बाद एक टीवी शो के दौरान कहा कि ' विदेश में हमने अपनी बात रखी. हम जितने भी सांसद विदेश गए थे, उन्होंने कोई अहसान नहीं किया, हमारे संविधान में लिखा है ‘we the people’. ये हमारी ताकत है. उम्मीद है कि बीजेपी सरकार इस ताकत को माने और इसे और मजबूत करे. देश के मामले में हम सब एक हैं.