टेक्नोलॉजी
20 May, 2025
04:06 PM
iPhone 17 Pro में कैमरा का गेम चेंज! 16 Pro को पीछे छोड़ देगा नया मॉडल?
iPhone 17 Pro को लेकर जो भी जानकारियां अब तक सामने आई हैं, वे इसे एप्पल की अब तक की सबसे बड़ी कैमरा-फोकस्ड अपग्रेड बना सकती हैं. हालांकि, सभी जानकारियां अभी लीक्स और अफवाहों पर आधारित हैं, लेकिन यदि ये सच होती हैं तो Apple के फैंस को इस बार एक ऐसा स्मार्टफोन मिल सकता है, जो डिज़ाइन और परफॉर्मेंस दोनों में शानदार होगा.