न्यूज
21 Sep, 2024
01:48 PM
तिरुपति लड्डू में घी की मिलावट के खुलासा के बाद, जानें अब किससे हो रही है घी की खरीदारी
तिरुपति लड्डू घी सप्लाई विवाद में आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के लिए घी के सप्लायर को बदल दिया है। पहले मंदिर एआर डेयरी फूड्स से 320 रुपये प्रति किलो के हिसाब से घी खरीदता था, जिसमें मिलावट की शिकायतें थीं। अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (नंदिनी ब्रांड) से 475 रुपये प्रति किलो की दर से घी खरीदा जा रहा है।