क्या कहता है कानून?
01 Jul, 2025
12:57 PM
कुत्ता पालने के लिए कड़े हुए नियम...अब 10 पड़ोसियों की लेनी होगी NOC, रजिस्ट्रेशन भी होगा अनिवार्य, जानें किस शहर में लागू हुआ कानून
दुकान से लाया, गले में पट्टा डाला और चल पड़े घुमाने…ये अब नहीं होगा…अब 10 पड़ोसियों की NOC होगी जरूरी और पंजीकरण भी अनिवार्य… डॉग बाइटिंग की घटनाओं को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला लिया है. इसे सिंगापुर से भी सख्त बनाया गया है. यानी कि अब दुकान से कुत्ता खरीदकर लाए और रख लिया ये नहीं चलेगा.