खेल
16 Dec, 2024
03:06 PM
टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने से चूक टिम साउदी , क्रिस गेल की बराबरी की
साउदी ने शनिवार को सेडन पार्क में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साउदी और गेल के अब टेस्ट क्रिकेट में एक बराबर 98 छक्के हो गए हैं, जो केवल एडम गिलक्रिस्ट (100), ब्रेंडन मैकुलम (107) और बेन स्टोक्स (133) से पीछे हैं।