दुनिया
20 Sep, 2024
11:25 AM
विदेशी धरती से एस जयशंकर ने जो कहा, भारतीय दंग रह जाएंगे
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 40 साल पुराना वाकया शेयर किया है, जब एक विमान को हाईजैक किया गया था। इस विमान में उनके पिता सवार थे और हाईजैकर्स से डील करने वाली टीम में वह खुद शामिल थे। विदेश मंत्री इस समय जिनेवा के दौरे पर हैं। यहां शुक्रवार को वह भारतीय समुदाय के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे 1999 के भारतीय विमान के अपहरण पर सवाल किया गया, जिसे आतंकी हाईजैक करने के बाद कंधार ले गए थे। हाल ही में इस घटना पर एक वेब सीरीज बनने की वजह से ये काफी चर्चा में है।