न्यूज
05 Aug, 2025
06:17 PM
PM मोदी ने ट्रंप के टैरिफ टेरर पर लिया सख्त स्टैंड, खुश हो गया रूस, सरकार से लेकर रूसी मीडिया में गूंज, कहा- पाखंड पर भारत का पलटवार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत सहित अन्य विकासशील देशों पर दबाव बढ़ाने की नीति के तहत लगातार ऊंचे टैरिफ लगाने और ट्रेड में सख्ती की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने नई दिल्ली के रूस के साथ ऑयल और वेपन ट्रेड पर कई बार अपमानजनक बयान दिए और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनोमी' तक कह दिया. उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ और रूस के साथ सैन्य संबंध नहीं तोड़ने को लेकर जुर्माना तक ठोक दिया, जिस पर मोदी सरकार ने सख्त स्टैंड ले लिया और कहा कि भारत किसी देश के साथ संबंध अपने राष्ट्रहित के तहत लेगा और मॉस्को के साथ तेल का आयात तो कतई बंद नहीं करेगा. सरकार के इसी फैसले की रूसी सरकार और वहां की मीडिया में गूंज है.