न्यूज
03 Oct, 2024
10:17 AM
डेरा प्रमुख राम रहीम के पैरोल से विपक्ष क्यों परेशान, जानिए कितना है हरियाणा कि राजनीति में डेरा का प्रभाव
अपनी महिला शिष्यों के साथ रेप और एक मर्डर केस में जेल की सलाखों के पीछे सज़ा 20 साल की सज़ा काट रहा डेरा प्रमुख राम रहीम 7 साल में 15 बार पैरोल और फ़रलो पर बाहर आकर 259 दिनों तक खुली हवा में सांस ले चुका है। इन सबके बीच सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि लोकसभा हो या विधानसभा या फिर हो पंचायत चुनाव इसी समय राम रहीम को पैरोल कैसे मिल जाती है।