मनोरंजन
28 Mar, 2025
04:23 PM
Krrish 4 का डायरेक्शन करेंगे Hrithik Roshan, 22 साल बाद जादू की होगी धमाकेदार एंट्री !
बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने ही रितिक को कृष 4 को डायरेक्ट करने के लिए मनाया है। जल्द ही रितिक और आदित्य चोपड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी के तौर पर काम करते नज़र आएंगे। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है की शादी रितिक रोशन काफी दिनों से डायरेक्टर की कमान संभालने की सोच रहे थे।लेकिन कृष 4 के ज़रिए वो बतौर डायरेक्टर भी काम करने जा रहे हैं।