न्यूज
24 Jun, 2025
04:33 PM
‘संघ का ध्यान उत्सव नहीं, लक्ष्य प्राप्ति पर…’, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दुनिया के सामने पेश किया एजेंडा, दी भारत से सीखने की नसीहत
RSS प्रमुख मोहन भागवत का कायंबटूर में दिया एक बयान खूब वायरल हो रहा है. यहां उन्होंने कहा कि दुनिया सीखे कि खुद को कैसे सुधारा जाता है, ऊपर उठाया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि संघ का ध्यान न उत्सव पर है और न ही प्रसिद्धि पर है, बल्कि लक्ष्य प्राप्ति की ओर है. संघ प्रमुख ने कहा कि भारत ने विश्व से सहमति जताई है, इतिहास हमेशा यही कहता है कि भारत ने विश्व से मित्रता की है.