ट्रेंडिंग न्यूज़
05 Jun, 2025
04:22 PM
PAK में 48 घंटों में भूकंप के 21 झटके, कराची जेल की दीवार ढही तो कैदियों ने आपदा को बनाया अवसर, 216 फरार
पाकिस्तान के कराची में पिछले 48 घंटों में हल्के-हल्के भूकंप के 21 झटके आ चुके हैं. ये सिलसिला रुकने नाम नहीं ले रहा है. रविवार रात को सबसे शक्तिशाली 3.6 तीव्रता वाली भूकंप दर्ज किया गया, जिसके कारण शहर में मलीर जेल की एक दीवार ढह गई और लगभग 216 कैदी जेल से भाग गए.