यूटीलिटी
19 Jul, 2025
04:23 PM
Vande Bharat: एक और शहर को वंदे भारत का तोहफा! देखिए कौन सी सिटी इस लिस्ट में हुई शामिल
इस फैसले के साथ ही वलसाड, गुजरात का 19वाँ ऐसा शहर बन गया है जहां वंदे भारत ट्रेन का ठहराव है. वलसाड पहले से ही दक्षिण गुजरात का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और कृषि केंद्र है. अब वंदे भारत जैसी तेज़ रफ्तार ट्रेन के ठहराव से यहां शिक्षा, पर्यटन और व्यवसाय को भी नया ज़ोर मिलेगा. यह न सिर्फ वलसाड बल्कि पूरे दक्षिण गुजरात के लिए विकास का एक और अवसर है. इससे न केवल यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि यह कदम गुजरात के समग्र विकास मॉडल को और मजबूती देगा.