मनोरंजन
28 Dec, 2024
01:28 PM
‘वो सब बचपना’ पहले Kangana Ranaut का उड़ाया मजाक,अब Varun Dhawan के बदले तेवर !
बता दें कि ब़ॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहा है।कंगना के अलावा भी कई एक्टर्स ने इस बात का ख़ुलासा किया है की वो नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं। कंगना तो कई बार नेपोटिज्म का मुद्दा पब्लिक में उठा चुकी हैं।ऐसे में आधे से ज़्यादा बॉलीवुड क्या कंगना से नफ़रत करता है। बता दें कि हाल ही में वरूण धवन ने एक पॉडकास्ट में कंगना को लेकर बात की ।