राज्य
11 Feb, 2025
03:36 PM
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला, कहा - "एनजीओ के नाम पर पार्टी चला रहे प्रशांत किशोर"
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "प्रशांत किशोर राजनीति में अशांत किशोर हैं। मेरा गंभीर आरोप है कि एनजीओ के नाम पर वो राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं। मैंने सबूत के साथ ऐसी कई कंपनियों के बारे में बताया है, जो अपनी कुल पूंजी से ज्यादा डोनेशन के रूप में दे रही हैं। इसमें तेलंगाना की कई कंपनियां शामिल हैं, जबकि कई कंपनियां हैं ही नहीं। इससे जुड़े पूरे दस्तावेज को मैंने पब्लिक डोमेन में दे दिया है और उसे सार्वजनिक कर दिया है।"