न्यूज
04 Jul, 2024
01:10 PM
Modi नहीं Congress है मुसलमानों का असल ‘दुश्मन’
देश का मुसलमान पिछड़ा है, देश में मुसलमानों की स्थिति ओबीसी और एसटी वर्ग से भी ख़राब है। देश के मुसलमान सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक हर तरह से पिछड़े हैं। ये मैं नहीं कह रहा हूँ, बल्कि कांग्रेस के शासन में गठित सच्चर कमेटी की रिपोर्ट बता रही है। 403 पन्नों की इस रिपोर्ट में मुसलमानों की आर्थिक, समाजिक और सांस्कृतिक पिछड़ेपन का सारा ब्योरा है। इस रिपोर्ट को 30 नवंबर 2006 को सार्वजनिक किया गया था। उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे और कांग्रेस सत्ता में थी।