यूटीलिटी
06 Jul, 2025
01:33 PM
गैस सिलेंडर की भी होती है 'Expiry Date'! जानें कैसे पहचाने कोड और बचें बड़े हादसे से
आप अपने गैस सिलेंडर पर ही इस डेट को आसानी से चेक कर सकते हैं. यह डेट सिलेंडर के ऊपर, हैंडल के पास लगे तीन पट्टियों में से एक पर (आमतौर पर A, B, C या D वाली पट्टी पर) लिखी होती है. यह कोड एक अक्षर और दो अंकों के रूप में होता है, जैसे A-25, B-26, C-27 या D-28.