मनोरंजन
02 Mar, 2025
06:14 PM
Baaghi 4 का नया Poster देख Fans के उड़े होश, Tiger Shroff का दिखा खतरनाक अंदाज !
टाइगर श्रार्फ ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा - “जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के तौर पर साबित करने का मौका दिया, वही फ्रैंचाइजी अब मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह एकदम अलग है और मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे, जैसे 8 साल पहले करते थे।” शेयर किए गए क्लोजअप पोस्टर में टाइगर सख्त अंदाज में नजर आए। उनके चेहरे पर जहां खून के निशान हैं, वहीं आंखों में निडरता दिखाई दी।