न्यूज
30 Jul, 2025
03:35 PM
गुजरात ATS ने अलकायदा टेरर मॉड्यूल की लेडी बॉस शमा परवीन को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर युवाओं को करती थी रेडिक्लाइज
महज 30 साल की अल-कायदा की महिला आतंकी शमा परवीन को गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. झारखंड निवासी शमा AQIS की अहम साज़िशकर्ता मानी जा रही है और पाकिस्तान के टेरर नेटवर्क से सीधे संपर्क में थी. वह कर्नाटक में आतंकी मॉड्यूल चला रही थी और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को रेडिकल बना रही थी.