न्यूज
25 Jun, 2025
05:38 PM
10 दिनों से केरल में फंसा ब्रिटेन का F-35 फाइटर जेट, हैंगर में शिफ्ट करने से किया इनकार, आखिर किस बात से डरी ब्रिटेन की रॉयल नेवी?
F-35B फाइटर जेट को दुनिया के सबसे महंगे और तकनीकी रूप से उन्नत लड़ाकू विमानों में गिना जाता है. केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 जून से फंसा हुआ है. आखिर क्या वजह है जो ये इतने दिनों बाद भी यहां अटका हुआ है. बड़ा सवाल ये है कि 10 दिनों से धूप-तूफान में फंसने के बावजूद ब्रिटिश F-35 फाइटर जेट की हैंगर में शिफ्टिंग क्यों नहीं हो रही है, आखिर किस बात से डरी है ब्रिटेन की रॉयल नेवी?