मनोरंजन
12 Apr, 2025
08:56 AM
Sunny Deol की Jaat ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़,ट्रक-ट्रैक्टर में बैठ फिल्म देखने पहुँच रहे फैंस!
जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी ओपनिंग ली थी.फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था.वहीं अब हर कोई जानना चाह रहा है की फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन जाट की कमाई में थोड़ी गिरवाई आई है.दरअसल दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की है.हालांकि ये आंकड़े फ़ाइनल नहीं है.फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है.दोनों दिनों का कलेक्शन जोड़ दे तो जाट ने अब तक 16. 62 करोड़ की कमाई कर ली है.